google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

कृषि अधिकारियों ने किया शहपुरा एवं पाटन क्षेत्र की फसलों का निरीक्षण

जबलपुर। विगत दो दिनों से हो रही वर्षा के बाद आज उप संचालक कृषि डॉ एस. के. निगम ने अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन डॉ इंदिरा त्रिपाठी, विषय वस्तु विशेषज्ञ पंकज श्रीवास्तव, एसएडीओ शहपुरा मेघा अग्रवाल, एसएडीओ पाटन श्रीकान्त यादव के साथ ग्राम मगरमुहां और बिजना में कृषक श्याम पटेल, कृष्ण कुमार परिहार, विजय पटेल, सूर्यकांत पटेल, सोनू, अभिषेक इनके खेतों में मक्का तथा अरहर की फसल का निरीक्षण किया तथा समसामयिक सलाह दी।

इस अवसर पर किसानों ने बताया कि मक्के की फसल अगले 15 दिन में पककर तैयार हो जाएगी। किसानों ने वर्षा को धान और मक्के के लिए अमृत वर्षा बताया । कृषि अधिकारियों ने विकासखंड पाटन के ग्राम रिमझा के कृषक अवधेश सिंह के खेत पर मक्का एवं पूसा अरहर 16 का अवलोकन किया। किसानों को समझाया कि पूसा अरहर 120 दिन की अवधि की किस्म है और फूल बनने की अवस्था में कीट नियंत्रण बहुत आवश्यक है। किसानों को सलाह दी गई कि कीट नियंत्रण के लिए कीटनाशी का प्रयोग अवश्य करें और एक छिड़काव के सात दिनों बाद फिर से छिड़काव करने करें । इससे पौधे में जो कीट के अंडे बचे हैं वह भी नष्ट हो जाएंगे और कीट नियंत्रण हो जाएगा । किसानों से कहा गया कि जहां भी दलहनी फसलों में जल भराव की स्तिथि बनती है वहाँ जल निकासी तुरंत करे।

Comentarios

Obtuvo 0 de 5 estrellas.
Aún no hay calificaciones

Agrega una calificación
bottom of page