top of page
Writer's pictureNews Writer

कृषि कानून वापस होने के बाद कंगना ने फिर दिया विवादित बयान


कृषि कानून वापस होने के बाद कंगना ने फिर विवादित बयान दिया है. जिसमें कंगना ने इंदिरा गांधी को याद करते हुए ये बड़ी बात कह दी है.कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत ने कल कृषि कानूनों को वापिस लिए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले को दुखद और शर्मनाक बताया था. अब उन्होंने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद करते हुए उनकी तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. कंगना ने कहा है कि खालिस्तानी आतंकवादी आज भले ही सरकार का हाथ मरोड़ रहे हों, लेकिन एक महिला को मत भूलना. एकमात्र महिला प्रधानमंत्री ने इन को अपनी जूती के नीचे कुचल दिया था. कंगना ने अपनी फेसबुक पोस्ट में इंदिरा गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,''खालिस्तानी आतंकवादी आज भले ही सरकार का हाथ मरोड़ रहे हों… लेकिन उस महिला को मत भूलना… एकमात्र महिला प्रधानमंत्री ने इनको अपनी जूती के नीच क्रश किया था… उसने इस देश को कितनी भी तकलीफ दी हो… उसने अपनी जान की कीमत पर उन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया… लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए… उनकी मृत्यु के दशक के बाद भी… आज भी उसके नाम से कांपते हैं ये… इनको वैसा ही गुरु चाहिए.' कल कंगना ने देश को बताया था जिहादी राष्ट्र

बता दें कि कल कृषि कानूनों की वापसी से भड़की कंगना ने कहा था, ''अगर संसद में चुनी हुई सरकार के बदले सड़कों पर लोगों ने कानून बनाना शुरू कर दिया तो यह एक जिहादी राष्ट्र है. उन सभी को बधाई जो ऐसा चाहते थे.''

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापिस लेने का ऐलान किया था. पीएम मोदी ने घोषणा की थी कि केंद्र सरकार ने देश के किसानों के एक वर्ग के विरोध के बाद 2020 में संसद में पारित तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने का फैसला किया है. कानून वापसी को लेकर उन्होंने कहा, ''इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, हम इन तीनों कृषि कानूनों को रिपील (निरस्त) करने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे.''


2 views0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page