google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

के. अनिरुद्दा ने जीती गोल्ड ट्राफी


जबलपुर। के. अनिरुद्दा, ब्लैक बेल्ट फस्र्ट डिग्री ने राज्यस्तरीय कराते प्रतियोगिता जो पचमढ़ी मे आयोजित हुई , मे जीते कुमिते मे गोल्ड मैडल एंड ट्राफी एवं कता मे जीता रजत।

द ग्रेट इंटरनेशनल इंडियन कराते ऐकडमी के चीफ इंस्पेक्टर 6 डिग्री ब्लैक बेल्ट सर (आयोजक ने विगत रविवार को पचमढ़ी मे आयोजित 15वीं मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय ओपन कराते प्रतियोगिता का मध्यप्रदेश संयुक्त राज्य ओपन कराते प्रतियोगिता 2024- पचमढ़ी टूर्नामेंट आयोजक *इलायत रहमान-चीफ इंस्पेक्टर 6 डिग्री ब्लैक बेल्ट भोपाल* ने राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया।

के अनिरुद्दा 10 बर्षीय, जो केन्द्रीय विद्मालय टी.एफ.आर.आई. जबलपुर में पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत है। पचमढी टूर्नामेंट में रविवार को मेडल जीतकर, बुधवार को जब स्कूल गये, तो स्कूल प्राचार्य प्रवीण नायडू एवं शारिरिक शिक्षा शिक्षक संजय श्रीवास्तव ने के. अनिरुद्दा को मेडल पहनाकर, ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत करते हुए कहा-

"के अनिरुद्दा हमारे स्कूल की शान है , खेलने में ब्लकि पढाई मे भी श्रेष्ठ है, हम सब अनिरुद्दा के उज्जवल भविष्य की कामना करते है,

सजंय श्रीवास्तव शारिरिक शिक्षा शिक्षक ने कहा-

अनिरुद्दा से हमारी स्कूल का नाम जबलपुर में रोशन हो रहा है, मै अपनी स्कूल के सभी बच्चों को अनिरुद्दा की तरह बनने के लिए तैयार कर रहा हूँ।

सम सब अनिरुद्दा को आशीर्वाद देते है, वह अपने हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करें।

Kommentare

Mit 0 von 5 Sternen bewertet.
Noch keine Ratings

Rating hinzufügen
bottom of page