जबलपुर। कराते स्पोर्ट्स ऐसोसिएशन द्बारा संस्कारधानी जबलपुर, सिंधी धर्मशाला, घंटाघर जबलपुर में आयोजन किया गया। अनुराग कुमार गिडेवाल* (जरनल स्केटरी, काग्रेंस कमेटी मध्यप्रदेश), के शुभ हाथों द्वारा *के .अनिरुद्दा* ( जुनियर ब्लैक बेल्ट रैफरी) को मेडल एवं रैफरी ट्राफी से पुरस्कृत किया गया।
29 अगस्त,2024,दिन गुरुवार को *के. अनिरुद्दा* कक्षा 5वीं के छात्र की स्कूल *केंद्रीय विधालय टी.एफ.आर.आई. गौर नदी, जबलपुर में *इंस्पेक्शन सम्मान समारोह मे आये" श्रीमती किरण शर्मा" (सहायक आयुक्त केन्द्रीय वियालय संगठन जबलपुर संभाग), "प्रवीण नायडू" (प्रार्चाय केन्द्रीय विद्यालय, टी. एफ.आर.आई, गौर,), "सुनील सोनी"( प्रार्चाय केंद्रीय विद्मालय गढा, जबलपुर, "असिमा गोयल "( प्रार्चाय केंद्रीय विद्धालय क्रमांक 2जी.सी.एफ. जबलपुर),./संजय श्रीवास( शारिरिक शिक्षा शिक्षक- केंद्रीय विधयाल टी.एफ.आर.आई. गौर जबलपुर.
*के.अनिरुद्दा* को मेडल और ट्राफी से पुरस्कृत किया, ब्लैक बेल्ट जुनियर रैफरी बनने की बधाइयां एवं आशिर्वाद दिया।
सभी गुरूजनों ने *के.अनिरुद्दा* को आशीर्वाद दिया, एवं उज्जवल भविष्य की कमान की.
26 अगस्त दिन सोमवार, *जन्माष्टमी पर्व के पावन अवसर पर हमारी संस्कारधानी जबलपुर सिंधी धर्मशाला घंटाघर में आयोजित 29 जिला स्तरीय ओपन कराते प्रतियोगिता* मे कराते ऐसोसिएशन के नियमानुसार प्रतियोगिता के रैफरी *के. अनिरुद्दा द्वारा निर्धारित समयावधि के अंतर्गत लिये गए निर्णय पर किसी प्रकार की अनुशंसा व्यक्त नहीं करते हुए, प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
*के. अनिरुद्ध ब्लैक बेल्ट जुनियर रैफरी ने कुमिते मे गोल्ड मेडल जीता|
Comments