top of page
Writer's picturedevanshbharatnews

केन्द्रीय जेल जबलपुर में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था नेबंदियों को सिखाया एडवांस मेडिटेशन



जबलपुर केंद्रीय जेल मुख्यालय के निर्देशानुसार एवं जेल अधीक्षक श्री अखिलेश तोमर के मार्गदर्शन एवं जेल उप अधीक्षक श्री मदन कमलेश व श्रीमती रूपाली मिश्रा के पर्यवेक्षण में दिनांक 23.05.2024 से 26.05.2024 तक 04 दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग ‘‘एडवांस मेड़िटेशन प्रोग्राम‘‘ (प्रिजन प्रोग्राम पार्ट-2) का संचालन आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बंदियों का शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में जुड़ने योग्य बनाना है साथ ही जेल में परिरूद्ध रहने के दौरान बंदियों को तनाव मुक्त रहने की कला सिखाना भी है। इससे पहले इसी वर्ष माह अप्रैल में आर्ट ऑफ लिविंग ‘‘प्रिजन प्रोग्राम‘‘ का 08 दिवसीय बेसिक कोर्स में बंदियों को प्रशिक्षित किया गया था, उन्हीं बंदियों को इस प्रोग्राम के एडवांश्ड प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए जेल मुख्यालय एवं शासन द्वारा वर्ष भर के लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। बंदियों को तनावमुक्त करने एवं सकारात्मकता की ओर अग्रसर करने हेतु जेल के अलग-अलग हिस्सों मे प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया गया। जिसमे कुल 113 बंदियों द्वारा भाग लिया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग से वरिष्ठ प्रशिक्षक श्रीमती अरूणा सरीन, श्रीमती निरंजन कौर ठिंड, श्री अजय कुमार वलेचा द्वारा बंदियों को एडवांस मेडिटेशन कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षक डाॅ. श्री विजय चक्रवर्ती (प्रोग्राम काॅर्डीनेटर), श्रीमती रानु उपाध्याय, श्रीमती मीता पवार, श्रीमती सुनीला पवार, श्रीमती ममता गोखले, श्री बृह्मानंद पाण्डेय, श्री मयूर खत्री द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जेल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जेल अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में बंदियों को प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है।

37 views0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page