top of page
Writer's picturedevanshbharatnews

केन्द्रीय जेल जबलपुर में बंदियों ने सीखी तनाव से मुक्त होने की कला


जबलपुर । बंदियों का शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने एवं तनाव मुक्त रहने की कला सिखाने के नेताजी सुभाषचन्द्र बोस केन्द्रीय जेल जबलपुर में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा तक चार दिवसीय ‘‘एडवांस मेडीटेशन प्रिजन प्रोग्राम” का आयोजन किया गया। 27 अगस्त से 30 अगस्त तक जेल के अलग-अलग हिस्सों मे संचालित किये गए प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 101 बंदियों द्वारा भाग लिया गया।


इससे पहले माह अप्रैल, मई, जून व जुलाई में संस्था द्वारा ‘‘प्रिजन प्रोग्राम” के बेसिक एवं एडवांस कोर्स में बंदियों को प्रशिक्षित किया गया था। प्रशिक्षण कार्यक्रम में योगा, प्राणायाम, ध्यान के साथ-साथ बंदियों को सुदर्शन क्रिया का अभ्यास कराया गया। जेल उप अधीक्षक श्रीमती रूपाली मिश्रा ने बताया कि यह शिविर प्रत्येक माह आठ दिन तक संचालित किया जायेगा और पूरे वर्ष चलेगा जिसकी रूपरेखा जेल मुख्यालय द्वारा बनाकर भेजी गई है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जेल के सभी अधिकारियों द्वारा जेल बंदियों को प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग से वरिष्ट प्रशिक्षक अरूणा सरीन, निरंजन कौर ठिंड, कुसुम सिंह चुंडावत, मनीषा लम्बा, प्रोग्राम कॉर्डीनेटर, डॉ. विजय चक्रवर्ती, नीलम शर्मा, ब्रम्हानंद पाण्डे एवं वसुंधरा शुक्ला द्वारा बंदियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

1 view0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page