कोरी (तंतुवाय) समाज का 18 वां सामाजिक युवक-युवती सम्मेलन 25 फरवरी को
- devanshbharatnews
- Feb 23, 2024
- 1 min read
कोरी (तंतुवाय) समाज कल्याण संगठन जबलपुर द्वारा 18 वां विराट सामाजिक युवक-युवती, पारिवारिक सम्मेलन महापौर जबलपुर जगतबहादुर सिंह (अन्नू जी) के मुख्य आतिथ्य में तथा विधायक मध्यक्षेत्र श्री डॉ अभिलाष पाण्डे जी की अध्यक्षता में 25 फरवरी 2024 दिन राविवार को दोपहर 12 बजे से एमजीजी बारात घर दमोह नाका चौक जबलपुर में आयोजित किया जा रहा है।
कोरी तंतुवाय) समाज कल्याण संगठन के अध्यक्ष इंजी.एसएल कोरी ने बताया इस वर्ष भी तंतुवाय समाज कल्याण संगठन विवाह योग्य युवक-युवती/ पारिवारिक परिचय सम्मेलन एवं समाज के विशिष्ठ एवं प्रदेश स्तर की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में परिचय पत्रिका का भी विमोचन किया जायेगा।
कार्यक्रम में वर्ष 2022-23 में जिन छात्र-छात्राओं ने 10 वीं एवं 12 वीं परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं, पीएससी, यूपीएससी, व्यापम, नीट एवं राज्य स्तरीय खेल कूंद प्रतियोगिता में चयन, 75 वर्ष एवं इससे अधिक वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जायेगा, जिनका पिछले वर्ग सम्मान हो चुका है उन्हें छोड़कर।
कार्यक्रम के महामंत्री गोपालदास कोरी, कोषाध्यक्ष अशोक कोरी, उपाध्यक्ष जमुना प्रसाद कोरी, रामप्रसाद कोरी, श्रीमती सियाबाई कोरी, सहित समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने समाज के लोगों से आग्रह किया है कि उक्त सम्मेलन में आवश्यक रूप से सम्मिलित होना सुनिश्चित करें।
Comments