कोरोना के खिलाफ युद्धस्तर की तैयारी शुरू, क्राइसिस कमेटी की बैठक में सीएम शिवराज के बड़े निर्देश
- News Writer
- Jan 3, 2022
- 1 min read

भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता को संबोधित किया। VC के माध्यम से होने वाले संबोधन में सीएम शिवराज प्रदेश में तेजी से बढ़े कोरोना (Corona) संक्रमण पर जनता से अपील की। साथ ही 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना टीकाकरण के लिए भी सीएम शिवराज ने जोर दिया।
प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि ग्राम स्तरीय पंचायत स्तरीय वार्ड स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट समिति द्वारा गंभीरता से लिया जाए वही ऐसे लक्षण दिखने वाले के तुरंत कोरोना टेस्ट कराया जाए ऐसे लोगों पर सख्त निगरानी रखने की आवश्यकता है। सभी 52 जिलों में एक-एक कोविड केयर सेंटर आप तत्काल प्रारंभ कर दीजिए। ताकि सामान्य लक्षण वाले पॉजिटिव पेशेंट को जरूरत पड़ने पर वहां भर्ती किया जा सके। सभी अस्पतालों की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखें।
सीएम शिवराज ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर कोविड केयर सेंटर और अस्पताल की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखें। जिला स्तर पर टेस्ट बढ़ाने होंगे। हर जिले में कम से कम एक कोविड केयर सेंटर तत्काल रूप से प्रारंभ करना है। ताकि जरूरत पड़ने पर मरीज को वहां भर्ती कराया जा सके। जिलों में फीवर क्लिनिक जहां चालू नहीं हैं, वहां चालू करने हैं। पूरे जिले में सर्दी-खांसी, बुखार वालों के टेस्ट होना ही चाहिए। जो पॉजिटिव केस आ रहे हैं, उनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग सुनिश्चित करें। ताकि यह जानकारी तत्काल मिल सके कि कोई और तो संक्रमित नहीं हुआ है।
Comentarios