कोरोना के बढ़ते मामलों की स्थिति का सीएम शिवराज ने लिया जायजा, समीक्षा बैठक में ली जानकारी
- News Writer
- Apr 25, 2022
- 1 min read

भोपाल। भारत के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक ली है जिसमे स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंगउपस्थित भी रहे।आपको बता दें कि एसीएस सुलेमान ने बैठक में कोरोना की वर्तमान स्थिति का प्रजेंटेशन दिया, जिन राज्यों में कोरोना के केस तुलनात्मक रूप से अधिक हैं उन पर नजर रखें। साथ ही आम जन को जागरूक करें। अस्पतालों में सभी तरह की व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए भी कहा है।
एसीएस सुलेमान ने बैठक में बताया कि अभी मध्यप्रदेश में स्थिति सामान्य है, 52 में से 48 जिलों में एक भी कोरोना प्रकरण नहीं है। साथ ही मध्यप्रदेश में रिकवरी रेट 3.6 प्रतिशत है। वही प्रदेश में वर्तमान में कोरोना के कुल केस 70 हैं।
Comments