top of page
Writer's pictureNews Writer

क्रिसमस पर्व का पूर्व आयोजन बार्डसले स्कूल में हुआ संपन्न


क्रिश्चियन समुदाय के लोग हर साल 25 दिसंबर के दिन का त्योहार मनाते हैं। यह ईसाइयों का सबसे बड़ा त्योहार है। इसी दिन प्रभु ईसा मसीह या जीसस क्राइस्ट का जन्म हुआ था इसलिए इसे बड़ा दिन भी कहते हैं। क्रिसमस के 15 दिन पहले से ही मसीह समाज के लोग इसकी तैयारियों में जुट जाते हैं।


बॉर्डसले स्कूल कटनी में क्रिसमस पर्व मनाने का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें स्कूल के बच्चो ने अपने अपने सांस्कतिक कार्यक्रमो के माध्यम से अपनी प्रस्तुतियाँ दिया ।


क्रिसमस पर्व पर ईशा मशीह के जन्म को लेकर झांकी भी बनाई गई रही , स्कूल बच्चो द्वारा शिक्षको बधाई भी दिया गया , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में Rev. थॉमस कुजुर शामिल हुए जिन्होनें स्कूल के बच्चों को वर्ष भर में बेहतरीन अध्ययन कराया गया उन्हें मुख्य अतिथि ने मंच से सम्मानित किया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतरीन प्रस्तुतिकरण पर प्रतिभागियों को भी पुरस्कार भेट किये गए।

2 views0 comments

Comentários

Avaliado com 0 de 5 estrelas.
Ainda sem avaliações

Adicione uma avaliação
bottom of page