खाकी पर लगा दाग, 13 साल की दुष्कर्म पीड़िता से एसओ ने थाने में की दरिंदगी
- News Writer
- May 4, 2022
- 2 min read

ललितपुर। जनता की रक्षा करने वाले ही जब राक्षस बन जाए तो लोग किस पर भरोसा करेंगे। ललितपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जहां 13 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ । जब पीड़िता थाने गई तब थाना प्रभारी ने भी बच्ची के साथ दरिंदगी कर पुलिस का शर्मसार कर दिया । मामला पाली के थानाध्यक्ष तिलकधारी सरोज के साथ पीड़िता की मौसी और चार अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । एसपी निखिल पाठक ने सरोज को निलंबित कर, केस दर्ज किया जिसके बाद वह फरार हो गया है मामला यह था कि 13 साल की किशोरी की मां ने एसपी को बताया 22 अप्रैल को ललितपुर निवासी चंदन , राजभान, हरिशंकर महेंद्र चौरसिया उसकी बेटी को फुसलाकर भोपाल ले गए थे। वहां 3 दिन तक चारों ने उससे दुष्कर्म किया। 26 अप्रैल को थाने में दरोगा के पास यह कहकर छोड़ गए कि किशोरी भटक रही थी। इसलिए मदद के लिए पुलिस के पास लाए हैं इसके बाद वह चारों फरार हो गए । जब दरोगा ने बिना रिपोर्ट दर्ज करे पीड़िता को मौसी के हाथ सौंप दिया बयान दर्ज कराने में नाम पर पीड़िता को 27 अप्रैल को थाने बुलाया गया । शाम को मौसी उसे सरोज के पास ही छोड़ गई आरोप है कि सरोज ने थाने के सरकारी क्वार्टर में ही उसके साथ दुष्कर्म किया , उसके बाद वापस मौसी के पास भेज दिया । यह खुलासा 30 अप्रैल को पीड़िता को फिर थाने बुलाकर चाइल्डलाइन के सुपुर्द कर दिया गया जहां बाल कल्याण अधिकारी को किशोरी ने रो-रोकर सारी घटना बताई उन्होंने एसपी पाठक को जानकारी दी तो उनके आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई।
Comments