खुशी का माहौल बदला मातम में, सगाई के कुछ देर पहले युवक को आया अटैक
- News Writer
- May 2, 2022
- 1 min read

छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक बहुत दुखद खबर सामने आई है। जहां सगाई कार्यक्रम में जाने से पहले ही एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। युवक अपनी सगाई की तैयारी में जुटा हुआ था। घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहा। परिवार के सभी लोग खुश थे, लेकिन अचानक युवक के सीने में दर्द हुआ और हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। यह घटना पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम अरसनारा की बताई जा रही है। पाटन थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी ने बताया कि अरसनारा निवासी दीपक वर्मा की सगाई रविवार को रायपुर स्थित ग्राम गिरोध में होनी थी। परिवार के लोग सगाई में जाने की तैयारी लगे हुए थे तभी अचानक दीपक ने अपने भाई को बताया कि उसकी तबियत ठीक नहीं लग रहा है। इसके बाद उसका भाई दवाई लेने मेडिकल स्टोर गया था। जब वापस आया तो देखा कि दीपक जमीन पर पड़ा हुआ था। आनन फानन में उसे पाटन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दीपक की मौत होने की खबर सुनकर उसके ससुराल वाले भी सदमे में आ गए। मौत की खबर सुनकर होने वाली मंगेतर भी बेहोश हो गई। एक महीनें पहले ही परिजनों ने रिश्ता तय किया था। मौत के बाद दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौपा दिया है।
Comments