top of page
Writer's pictureNews Writer

गौशाला का कार्य पूर्ण हुआ नहीं, राशि पहले हो गई आहरित



पूर्व सचिव पूर्व सब इंजीनियर ने सरपंच के साथ मिलकर भ्रष्टाचारी की लिखी इबादत

सांसद आदर्श ग्राम महेवा भ्रष्टाचारी में लिप्त गंदगी से सरोवर जहां चलती है दबंगई

जहां पर एक गौशाला का निर्माण था मनरेगा से जिसमें स्थानीय मजदूर काम कर सके पलायन रोका जा सके लेकिन यहां सचिव सरपंच और सब इंजीनियर की तानाशाही के चलते राशि पहले ही आहरण कर ली गई ग्राम के मजदूर पलायन करने को मजबूर क्योंकि ग्रामीणों से नहीं कराए जा रहे कार्य बाहर की लेवल आकर काम कराए जाते हैं


जबकि नियम यह है स्थानीय मजदूर ही कार्य करेंगे और मजदूरी की राशि उनके खाते में जाएगी लेकिन यहां पर कुछ दबंग किस्म के लोग जिनके खाते में राशि आती है और राशि का बंदरबांट कर लिया जाता है बची कुची राशि बाहरी मजदूरों को दे दी जाती है ठेके पर कार्य कराए जाते

जबकि इसका नियम यह है कि जो लीवर कार्य करें उन्हीं के खातों में राशि डाली जाए लेकिन सबसे बड़ी बात यह है 2 माह से खातों पर रोक लगी है और यहां पर कार्य चल रहे हैं क्योंकि मजबूरी है उनकी कि उन्होंने राशि पहले निकाल ली है और अपने उपयोग में खर्च कर ली


जो स्थानीय मजदूर मजदूरी करते हैं उन्हें राशि नहीं भुगतान की जाति अगर मजदूर शिकायत करते हैं शिकायतकर्ता को शिकायत बंद कराने के लिए सचिव और सरपंच के गुर्गे धमकी देते हैं

बाइट

2 views0 comments

コメント

5つ星のうち0と評価されています。
まだ評価がありません

評価を追加
bottom of page