गोविंदा के ठुमको के साथ हुआ 7 वें खजुराहो के फिल्मोत्सव का आगाज
- News Writer
- Dec 6, 2021
- 1 min read

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में आज 7 वें फिल्म फेस्टिवल का भव्य शुभारंभ सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता गोविंदा ने किया हम आपको बता दें कि छतरपुर जिले के ह्रदय स्थल में बसा विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में विगत 6 वर्षों से लगातार फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है
सातवें खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आज पाहिल वाटिका खजुराहो के मंच पर सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता गोविंदा के ठुमको के साथ जोरदार आगाज हुआ, इस अवसर पर गोविंदा ने एक से बढ़कर एक उपस्थित जन समुदाय की मांग पर डायलॉग तथा गानों के साथ नृत्य भी किया ।
आज फिल्म महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर जोरदार आतिशबाजी की गई एवं मंच के माध्यम से उपस्थित अतिथियों को शाल श्रीफल तथा पौधा भेंट कर सुपर स्टार गोविंदा द्वारा सम्मानित किया महोत्सव की तारीफ करते हुए सुपर स्टार गोविंदा ने कहा कि महोत्सव के प्रमुख श्री राजा बुंदेला की अथक प्रयासों के चलते ही यह महोत्सव का सातवां वर्ष है तथा आने वाले वर्षों में यह महोत्सव एक नया मुकाम हासिल करेगा । आज खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के मंच में प्रमुख रूप से जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, राजनगर एसडीएम डी.पी द्विवेदी, खजुराहो एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल, खजुराहो नगर परिषद सीएमओ श्री बसंत चतुर्वेदी तथा फिल्मी दुनिया से जुड़े कलाकार एवं साधु संत उपस्थित रहे।
खजुराहो फिल्मोत्सव में आज हजारों की भीड़ देखी गई तथा फिल्म महोत्सव के मंच पर सुपरस्टार गोविंदा ने काफी देर तक मंच के माध्यम से लोगों को हंसाया, डायलॉग सुनाएं तथा फिल्मी गानों पर डांस भी किया जिस पर दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था, हजारों की तादाद में उपस्थित जनसमुदाय ने तालियां बजाकर गोविंदा का स्वागत किया!!

Comments