जबलपुर। जिले में 2 हजार 792 किसानों को ग्रीष्मकालीन मूंग की 54 करोड़ 15 लाख रुपये की राशि का अभी तक भुगतान किया जा चुका है तथा 10 करोड़ 76 लाख रुपये की राशि के ई पेमेंट आर्डर और जारी किये जा चुके हैं। जल्दी ही यह राशि किसानों के खाते में अंतरित कर दी जायेगी।
उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास डॉ एस के निगम ने यह जानकारी देते बताया कि कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार को किसानों को मूँग की राशि का भुगतान की प्रक्रिया में तत्परता बरती जा रही है। उपसंचालक कृषि के मुताबिक जिले के कुल 4 हजार 651 किसानों से 90 करोड़ 07 लाख रुपये की 1 लाख 05 हजार 255 क्विंटल ग्रीष्म कालीन मूंग का उपार्जन किया गया था। उन्होंने बताया कि किसानों के खाते में मूँग उपार्जन की राशि का भुगतान करने की प्रक्रिया निरंतर जारी है।
Comments