top of page
Writer's pictureNews Writer

ग्वालियर पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, शाम को आएंगे सीएम शिवराज, ऐसा रहेगा कार्यक्रम


ग्वालियर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत देर रात ग्वालियर पहुंचे। वे यहाँ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मध्यभारत प्रांत के प्रांतीय स्वर साधक संगम (घोष शिविर) में मौजूद रहेंगे और आज शनिवार शाम स्वदेश के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे, स्वदेश के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे RSS के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत शुक्रवार देर रात तेलंगाना एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुंचे। वे ग्वालियर में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मध्यभारत प्रांत के प्रांतीय स्वर साधक संगम (घोष शिविर) में 28 नवम्बर तक मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन शिवपुरी लिंक रोड स्थित केदारधाम परिसर में किया जा रहा है। डॉ मोहन भागवत की Z प्लस सुरक्षा के चलते उनके साथ भारी सुरक्षा दस्ता था, शहर में डॉ भागवत की मौजूदगी को देखते हुए दो अतिरिक्त कंपनियां उनकी सुरक्षा में लगाईं गई हैं। आयोजन स्थल केदारधाम से लेकर शहर में जहाँ डॉ भागवत के कार्यक्रम हैं या प्रवास रहेगा वहां सुरक्षा के भारी इंतजाम किये गए हैं।RSS प्रमुख डॉ मोहन भागवत आज शाम जीवाजी विश्व विद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी में आयोजित स्वदेश के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे और मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मुख्य अतिथि की हैसियत से शामिल होंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ , मध्य क्षेत्र के क्षेत्र संघचालक अशोक सोहनी विशेष रप्प से शामिल रहेंगे।


गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मध्यभारत प्रांत के प्रांतीय स्वर साधक संगम (घोष शिविर) के चार दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत 25 नवम्बर को दुर्लभ वाद्य यंत्रों की प्रदर्शनी के साथ हुआ। 26 नवम्बर को RSS के स्वर साधक संगम, घोष शिविर में शामिल 550 स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकला, जिसका शहर के विभिन्न मार्गों पर पुष्पवर्षा कर शहरवासियों ने स्वागत किया।

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page