top of page
Writer's pictureNews Writer

घर की छत पर सो रहे पति-पत्नी सहित बेटी की गला रेतकर हत्या, पत्नी का गला काटकर ले गए आरोपी


मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला में आदिवासी पति-पत्नी और बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी गई। तीनों को मौत की नींद सुलाने के बाद आरोपी हमलावर मृतक महिला का सिर धड़ से काटकर ले गए। बताया जा रहा है कि परिवार के तीनों सदस्य गर्मी के चलते रात में छत पर सो रहे थे कि तभी अज्ञात हमलावरों ने तीनों को मौत की नींद सुला दिया।घटना मंडला जिले के मोहगांव इलाके के पातादेई गांव की है। मृतकों में 62 साल के नर्मद सिंह, 52 साल की पत्नी सुकरती बाई और 12 साल की कुमारी महिमा शामिल हैं। इस मामलें की जानकारी लोगों को सुबह उस वक़्त लगी जब परिवार देर तक सॉकर नहीं उठा, पड़ोसियों ने जब उन्हे आवाज लगाई और कोई उत्तर न मिलने पर जब छत्त पर जाकर देखा तो हैरान रह गए, तीनों के रक्तरंजित शव पड़े थे और पत्नी की गर्दन धड़ से गायब थी, देर रात हुई इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामलें की जांच शुरू कर दी है, वही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस मामलें मे सवाल खड़े करते हुए कहा कि- मप्र में बढ़ते हुए अपराध और विशेषकर SC/ST परिवारों पर बढ़ते जुल्मों को देखते हुए क्या गृहमंत्री जी को त्याग पत्र नहीं दे देना चाहिए? मुझे उनसे कोई उम्मीद नहीं है और मुख्यमंत्री जी में भी त्यागपत्र मांगने का साहस नहीं है। फिलहाल पुलिस मामलें की जांच में जुट गई है।

Comentarios

Obtuvo 0 de 5 estrellas.
Aún no hay calificaciones

Agrega una calificación
bottom of page