top of page
Writer's pictureNews Writer

घर पर आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाते नाबालिक किशोर को पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा

जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल देर आईपीएल मैच पर सट्टा चल रहा था इसकी सूचना विश्वसनीय मुखविर से प्राप्त हुई, कि राकेश जैन निवासी विद्यासागर काम्प्लेक्स तिलक भूमि तलैया थाना कोतवाली जबलपुर का अपने साथी एक किशोर के साथ मिलकर अपने मकान के अंदर बने कमरे में बैठकर टी.व्ही. लैपटाप एवं मोबाईलों का इस्तेमाल करते हुए रुपये पैसे का हारजीत का दाव लगवाकर में चैन्नई सुपर किंग्स एवं गुजरात टाइटन के मध्य खेले जा रहे 20-20 क्रिकेट मैच पर का सट्टा लिख रहा है।


सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई विद्यासागर काम्प्लेक्स, तिलक भूमि तलैया राकेश जैन के मकान का दरवाजा खुलवाने के लिये आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाया गया। संदेही राकेश जैन, एक 17 वर्षीय किशोर के साथ मोबाईल एवं टी व्ही की मदद से आईपीएल क्रिकेट का सट्टा लिखते हुए पाया गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम राकेश जैन उम्र 52 वर्ष निवासी विद्यासागर काम्प्लेक्स तिलक भूमि तलैया बताया, सामने लगे टीव्ही पर आईपीएल का क्रिकेट मैच चलता हुआ एंव राकेश जैन एवं 17 वर्षिय किशोर अपने अपने मोबाईलों से बातचीत करते हुए क्रिकेट का सट्टा लिखते पाये गये। सट्टा के संबंध में पूछताछ करने पर पिछले एक माह से लगभग 8.50 लाख रुपये का क्रिकेट सट्टा खिलाना स्वीकार किये। मौके पर कब्जे से 1 एलईडी, 1 लेपटॉप, 9 मोबाइल , सट्टे के लेखा-जोखा का रजिस्टर एंव नगदी 21 हजार रूपये जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 3/4 एवं 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए सघन पूछताछ की जा रही है।

2 views0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page