जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई कलेक्टर दीपक सक्सेना
- devanshbharatnews
- Oct 22, 2024
- 2 min read

जबलपुर -जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्यवाही की है जहां के जाने-माने निजी जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करने के बाद उनकी गिरफ्तारी भी की गई है इस पूरे मामले में तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है पुलिस ने जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मलिक और जॉय एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष अखिलेश मेबिन और सचिव अनुराग श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है पुलिस के मुताबिक जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही थी स्कूल प्रबंधन पर छात्रों की फीस में हेरा फेरी करने का आरोप है स्कूल प्रबंधन ने 10% से अधिक फीस बढ़ाई है जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को नहीं दी गई वहीं फर्जी आईएसबीएन नंबरों वाली किताबों को भी छात्रों से खरीदवाया है इसके साथ-साथ छात्रों से वसूली गई फीस की राशि से लग्जरी कार खरीदी गई और विदेशी यात्राएं भी की गई हैं..

जबलपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया की जिला प्रशासन द्वारा गठित की गई जांच समिति के निरीक्षण में यह पाया गया कि जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने हेरा फेरी कर नियमों के विरुद्ध जाकर 10 प्रतिशत से अधिक फीस वृद्धि की है स्कूल प्रबंधन की ओर से जानकारी छिपाई गई और छात्रों से 25 करोड़ से ज्यादा रुपए से अधिक राशि अवैध तरीके से वसूली गई है जांच में यह भी पाया गया की स्कूल प्रबंधन दो खाते संचालित कर रहा था एक समिति के नाम से और दूसरा स्कूल के नाम से और दोनों ही खातों में छात्रों की फीस की राशि को लिया जाता था जबकि नियम केवल एक ही खाता संचालन का है पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है तो वहीं अब शिक्षा विभाग छात्रों के अभिभावकों से वसूली गई फीस को वापस करने की प्रक्रिया शुरू करेगा इधर थाना विजय नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपियों का जिला अस्पताल में पहले मुलाहजा करवाया गया और उसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनों आरोपियों को फिलहाल जेल भेज दिया गया है ।
जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
Comentários