top of page
Writer's pictureNews Writer

जबलपुर RTO का धमकी भरा विडियो वायरल



जबलपुर । जबलपुर आरटीओ संतोष पाल का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इस वीडियो में संतोष पाल द्वारा ऑटो चालकों को खुलेआम जेल भेजने की धमकी देते अधिकारी नजर आ रहे हैं आपको बता दें मामला कुछ दिन पहले का है जिसमें एक ऑटो चालकों द्वारा आरटीओ संतोष पाल से बात करने गए थे जिसमें संतोष पाल द्वारा गलत तरीके से उनसे बात की वही उनकी जेब में गांजा रख जेल भेजने की धमकी देते नजर आए वीडियो में वह कह रहे हैं कि तुम्हारी जेब में 100 ग्राम गांजा रखकर जेल भेज दूंगा वही उन्होंने दुकान से चाकू उठाकर आरोपी के जेब में डाल जेल भेजने की तुलना भी पुलिस से की अधिकारियों द्वारा पुलिस की की छवि को भी धूमिल किया गया या हम यह कह सकते हैं कि उनके द्वारा कही बात सत्य है पुलिस भी ऐसा ही कोई काम करती है क्या अगर नहीं तो अभी तक आरटीओ संतोष पाल पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं कर रहा है। जबलपुर में लंबे समय से तैनात संतोष पाल का ये वीडियो 30 नवंबर की दोपहर का बताया जा रहा है। वीडियो में वह कार्यालय के सामने कुर्सी डालकर दरबार लगाए हुए दिख रहे हैं। आसपास परिसर में दलाली करने वाले और उनके कर्मचारी खड़े हैं। उसी समय ऑटो ड्राइवर की एंट्री होती है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक डॉ. मुकेश जायसवाल ने सोशल मीडिया में इस वीडियो को पोस्ट करते हुए राज्य सरकार से ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पार्टी ने एक प्रेस वार्ता का भी आयोजन रखा है।

2 views0 comments

Commentaires

Noté 0 étoile sur 5.
Pas encore de note

Ajouter une note
bottom of page