जबलपुर - जबलपुर में सेना के लिए घातक गोला बारूद बनाने वाली ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया लिमिटेड में लगातार हादसे हो रहे है और मंगलवार की सुबह 10,30 बजे के लगभग एक बार फिर रसियन बम से बारूद निकालते समय जोरदार धमाका हो गया जिस धमाके से आसपास का पूरा इलाका दहल गया हादसा उस वक्त हुआ जब फैक्ट्री के f-6 सेक्शन में बमों में बारूद भरने का काम किया जा रहा था इस भीषण ब्लास्ट में 4 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें पहले खमरिया के अस्पताल और उसके बाद शहर के एक निजी अस्पताल लाया गया है खमरिया फैक्ट्री के अंदर हुआ ब्लास्ट इतना जोरदार था कि धमाके से इमारत की दीवारें तक ढह गई और मलबे में कई कर्मचारी काफी देर तक दबे रहे इस हादसे में करीब 11 कर्मचारी घायल हुए हैं हादसे की खबर पाकर ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है इस बीच घायलों को देखने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के मुख्य महाप्रबंधक मानवेंद्र हालदार, सांसद आशीष दुबे, कैंट क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने हादसे की जानकारी लेकर घायलों को समुचित उपचार दिए जाने के निर्देश दिए ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया में भारतीय सेना के लिए बम और गोला बारूद बनाने का काम होता है और उसके पहले भी यहां आए दिन इस तरह के हादसे होते रहे हैं ऑर्डनेंस फैक्टरी प्रशासन में इस भीषण ब्लास्ट को लेकर जांच के आदेश दिए हैं विशेषज्ञों की टीम के द्वारा पूरे मामले की जांच की जाएगी इस बीच गंभीर घायलों को जरूरत पड़ी तो एयरलिफ्ट करने की भी योजना बनाई जा रही है घायलों में दो कर्मचारियों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन पर डॉक्टर निगरानी रखे हुए हैं तो वही हमारे फैक्ट्री सूत्रों का कहना है कि इस हादसे में दो लोगो की जान जा चुकी है जिसमे से एक कर्मचारी के शरीर के टुकड़े धमाका स्थल से 300 मीटर की दूरी तक फैले हुए थे जिन्हें मौके पर पहुचे फैक्ट्री कर्मचारी बटोरने में लगे हुए है
जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
Comentários