google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

जबलपुर कलेक्टर की डीपी लगा कर जिला कार्यक्रम अधिकारी व आपूर्ति निगम नियंत्रक से साइबर ठगी का प्रयास



जबलपुर। अब जबलपुर में भी आया साइबर ठगी का मामला जिसमें कलेक्टर डाक्टर इलैयाराजा टी के नाम पर जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोहर लाल मेहरा और जिला आपूर्ति नियंत्रक नुजहत बकाई के साथ सायबर ठगी का प्रयास किया गया। इस अज्ञात सायबर ठगी करने ने वाट्सएप के जरिए ठगी का प्रयास किया। शिकायत मिलने पर ओमती पुलिस ने संबंधित मोबाइल नंबर के आधार पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए ठग की तलाश शुरू कर दी है। ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर सायबर सेल की टीमें भी पतासाजी में जुटी हैं। ओमती पुलिस ने बताया कि 27 अप्रैल को अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 9382435308 से कलेक्टर इलैयाराजा टी के नाम से जिला कार्यक्रम अधिकारी मेहरा को दोपहर करीब 3:30 बजे मैसेज भेजा था। वाट्सएप की डीपी में कलेक्टर की फोटो लगी हुई थी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कुछ ग्रुपों में वाट्सएप नंबर को जोड़ दिया। जिसके बाद कलेक्टर के नाम पर बातचीत करने वाले ठग ने जिला कार्यक्रम अधिकारी मेहरा से पैसे मांगे। कलेक्टर बने ठग ने मैसेज में कहा कि उसे पैसों की आवश्यकता है, संदेह होने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कलेक्टर इलैयाराजा की से संपर्क किया जिसके बाद सायबर ठगी के प्रयास का पता चल पाया। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक बहुगुणा को सायबर ठगी के प्रयास की जानकारी दी। आपूर्ति नियंत्रक ने भी जानकारी दी कि कलेक्टर के नाम पर उनसे भी वाट्सएप के माध्यम से पैसे मांगे गए। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अज्ञात सायबर ठग के खिलाफ धारा 419, 66,66(d) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।



Ads by Jagran.TV

Comentarios

Obtuvo 0 de 5 estrellas.
Aún no hay calificaciones

Agrega una calificación
bottom of page