जबलपुर कलेक्टर पहुचीं महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल डाल कर आत्महत्या करने का किया प्रयास ।
- devanshbharatnews
- Jan 21
- 2 min read

जबलपुर - जबलपुर कलेक्टर ऑफिस पहुचीं एक महिला ने आत्मदाह करने का प्रयास किया लेकिन वहाँ मौजूद आरक्षक दीपक कुमार ने महिला से पेट्रोल से भरी बोतल छुड़ा लिया नही तो आज जबलपुर कलेक्टर में कोई बड़ी घटना हो सकती थी महिला ने बताया कि उसने अपने पास के जेवर बेच कर वो प्लाट खरीदा था तब किसी का भी कब्जा नही था लिकिन जब वह अपने प्लाट पर कब्जा करने पहुचीं तो महिला ने देखा कि उसके प्लाट पर किसी ने कब्जा कर लिया है महिला ने जब रिंकू सैनी से बात करने की कोशिश की तो रिंकू सैनी महिला का फोन नही उठा रहा न ही महिला से मिल रहा है जबलपुर इस्थित काली मठ मंदिर के पास एक प्लाट रिंकू सैनी से 2024 में खरीदा था जिसकी कीमत 10 लाख रुपये दे कर अदा भी कर दिया है परंतु उस प्लाट पर छेत्र का ही k L पांडे और चुलबुल पांडे ने कब्जा कर लिया है जब महिला ने उनसे बोला की ये प्लाट तो हमारा है तब उन लोगो ने महिला को डरा धमकाकर वहाँ से भगा दिया और उस प्लाट पर काम भी लगवा दिया जब महिला ने काम को रोकना चाहा तो काम कर रहे दुर्गेश पंडा ने कहा कि हम काम नही रोकेंगे।

महिला ने की आत्मदाह की कोशिश .....
उर्मिला कुशवाहा ने इसकी शिकायत मदन महल थाने से लेकर एसपी ऑफिस में की,जब पुलिस ने शिकायत पर कार्यवाई नहीं की,तो पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की,लेकिन जब उसे वहां से भी न्याय नहीं मिला,तो वह आज अपनी दोनों बेटियों के साथ पेट्रोल की बोतल लेकर आत्मदाह करने कलेक्टर ऑफिस पहुंच गई,।
जबलपुर से कार्तिक गुप्ता रिपोर्ट
Commentaires