जबलपुर के कॉलेज एवं स्कूलों में लगाई स्वच्छता की पाठशाला । संभाग क्रमांक 1 के अंतर्गत चलाया गया हर दुकान डस्टबिन अभियान ।
- devanshbharatnews
- Jan 6
- 2 min read

जबलपुर -जबलपुर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार निगम सीमा अंतर्गत सभी संभागों में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज संभाग क्र. 3 के अंतर्गत आने वाले शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल, एकलव्य पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल एवं सेंट एलॉयसीस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया गया। स्वच्छता की पाठशाला में छात्र-छात्राओं को निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 एवं जी.एफ.सी. स्टार रेटिंग के शैक्षणिक संस्थान से सबन्धित सभी मापदंडों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। जबलपुर शहर में चल रहे गीले एवं सूखे कचरे के प्रसंस्करण प्लांटों के बारे में भी सभी को जानकारी दी गई। स्वच्छता की पाठशाला के दौरान घर से निकलने वाले कचरे अलग-अलग जैसे गीला, सूखा को अलग-अलग पृथक कर कचरे को नगर निगम की कचरे वाली गाड़ी में ही देने के लिए आग्रह किया गया, इसके साथ सिंगल यूज़ प्लास्टिक एवं प्रतिबंधित पोलीथिन उपयोग करने से होने वाली गंभीर बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी गई और स्वच्छता के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया गया। स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को स्वच्छता के बारे में नई नई जानकारी दी गई और सभी को स्वच्छता के प्रति सजग रहने एवं दूसरों को भी सजग करने के लिए प्रेरित किया गया।
इसी क्रम में संभाग क्र. 1 के अंतर्गत बाजनामठ, पिसनहारी की मढिया एवं गौतम जी की मढिया कमर्शियल एरिया में हर दुकान डस्टबिन अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत सभी दुकानदारों एवं आम नागरिकों को कचरा इधर-उधर न फेंकने, अपनी दुकान में स्थायी डस्टबिन रखने, दुकान एवं घर से निकलने वाले कचरे को नगर निगम की कचरा गाड़ी में ही देने, सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरे, उससे होने वाली बीमारियों के संबंध, घर से निकलने वाले गीले कचरे से घर पर ही खाद बनाने, घर एवं दुकान के सेप्टिक टेंक की हर तीन साल में नगर निगम के टोल फ्री नम्बर 14420 पर संपर्क कर उसकी नियमित सफाई के बारे में जानकारी दी गई। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया। गतिविधि के दौरान घर, दुकान, स्कूल, ऑफिस से निकलने वाले लिक्विड वेस्ट के सेफ डिस्पोजल नहीं करने से होने वाली बिमारियों एवं उनसे होने वाले हमारे जीवन में हानिकारक दुष्परिणाम के बारे में बताया गया। इस दिशा में किये गए कार्यों के बारे में भी जानकारी दी गई। निगम द्वारा लिक्विड वेस्ट के सेफ डिस्पोजल के लिए लगाये गए एस.टी.पी, एफ.एस.टी.पी. प्लांट्स के बारे में भी जानकारी दी गई साथ ही साथ उपस्थित जनप्रतिनिधि, आम नागरिकों को स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रमुख उद्देश्य एवं शहर में उससे सबन्धित आयोजित गतिविधि के बारे में भी जानकारी दी गई। आज की विशेष स्वच्छता अभियान में संभाग क्रमांक 3 के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक मोनिका तुमराम, स्वास्थ्य निरीक्षक अमन चौरसिया, संभाग क्रमांक 1 के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक प्रीतिश मसोड़कर, स्वास्थ्य निरीक्षक राम कोरी, सभी वार्ड सुपरवाइजर, एवं नगर निगम की स्वच्छता टीम के सदस्य आदि उपस्थित रहे।
जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
Comments