जबलपुर - जबलपुर शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत बरगी के अंतर्गत, ग्राम सिलुआ रमनपुर एवं सिनार नदी के छीरारू और गुरारू आने वाली सिंचाई एवं पेयजल योजना ,जो कि पूर्व में विधायक संजय यादव ने बहुत कम लागत में सभी गांव वालों को शुद्ध पेयजल एवं सिंचाई परियोजना की व्यवस्था की योजना बनाई थी। लेकिन भाजपा की सरकार आते ही 6000 करोड़ की योजना लगभग 14000 करोड़ से भी अधिक की कर दी गई। पूर्व में ना तो किसानों के घर टूट रहे थे और ना ही आदिवासियों की जमीन डूब रही थी। लेकिन अब भाजपा की बंदर बांट की योजना की लागत 10 गुना से अधिक हो गई है । साथ ही ग्रामीण आदिवासियों की जमीन और घर भी टूटने की नौबत पर आ गए, गरीब आदिवासियों को सड़क पर आने की नौबत ला दी है, इस भाजपा की सरकार ने ।
शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने आज सैकड़ो आदिवासियों के साथ जिला कलेक्टर को चेताया और और कहा कि जल्द ही इस परियोजना को निरस्त नहीं किया गया, तो आने वाले समय में उग्र से उग्र आंदोलन कर , इस भाजपा की और प्रशासनिक अधिकारियों की ईंट से ईंट बजाने में कोई भी ग्रामवासी पीछे नहीं रहेगा ।
ज्ञापन में मुख्य रूप से शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा, रामकुमार सय्यम, प्रवेंद्र चौहान, जगदीश कृपाचे, भभूता सिंह ,राम जी संयम,संतोष संयम, कोमल लाल , एड.जयसिंह बरकड़े ,रघुवीर मरकाम ,भगवानदास मरावी, श्यामलाल पांडे, रघुवीर मरावी ,सुखदेव आर्मी , शिवदिन मरावी ,मकई लाल, संजय मरकाम, राजकुमार विश्वकर्मा, शंकर लाल मरावी, छन्नू लाल, चेतराम उईके और सैकड़ो आदिवासी किसान उपस्थित थे ।
जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
Comments