top of page
Writer's pictureNews Writer

जबलपुर के जीएस कॉलेज में पेपर लीक का सामने आया मामला, युवा क्रांति का आरोप


जबलपुर। जबलपुर के सिविल लाइन स्थित जीएस कॉलेज में बीकॉम की परीक्षा होने के पहले ही परीक्षा टालने के फैसले से भ्रम की स्थित पैदा हो गई। मामला काॅलेज में पेपर लीक होने का है, जहां अब युवा क्रांति के प्रदेश सचिव देवा झारिया ने आरोप लगाए कि परीक्षा के पहले शिक्षा माफियाओं द्वारा पेपर को लीक किया गया। इसकी शिकायत पर कुछ लोगों के खिलाफ दिखावे की कार्रवाई की गई।

संगठन का आरोप है प्राचार्य के संरक्षण में पेपर लीक हुआ। जिसके कारण 2 दिन पहले ही छात्रों को पेपर बेचा गया। शिक्षकों के चलते छात्र सामने आने से डर रहे हैं। युवा क्रांति के द्वारा मामले का खुलासा करने पर पेपर मिस प्रिंट का हवाला दिया जा रहा है। संगठन ने दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की हैं।वही संगठन ने एफआईआर दर्ज ना करने पर आगामी दिनों महाविद्यालय के सामने प्रदर्शन करने की संगठन ने चेतावनी दी हैं। उन्होंने रादुविवि के कुलसचिव ब्रजेश सिंह से दखल देने की मांग की है। जीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील पहावा के मुताबिक पेपर की प्रिंटिंग मिस्टेक होने की वजह से परीक्षा को टालना पड़ा। प्रिंटिंग मिस्टेक होने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

2 views0 comments

Comentários

Avaliado com 0 de 5 estrelas.
Ainda sem avaliações

Adicione uma avaliação
bottom of page