जबलपुर के मेडिकल मैं बने सुलभ शौचालय के ठेकेदारों के द्वारा शौच के नाम पर जा रहीअवैध वसूली
- News Writer
- Apr 23, 2022
- 1 min read

जबलपुर के मेडिकल कॉलेज मैं बने सुलभ शौचालय के ठेकेदारों के द्वारा शौच के नाम पर गरीबों से की जा रही अवैध वसूली
: जबलपुर के सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज मैं गरीब परिवारों से वसूले जा रहे अवैध रूप से पैसे जहां शहर के विभिन्न शौचालय में ₹5 चार्ज किया जाता है वही मेडिकल कॉलेज के पास बने सुलभ शौचालय में बाहर से आए गरीब परिवारों से 20 से ₹25 शौचालय का 1 नहाने के नाम पर 30 से ₹35 वसूले जाते हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे जिसकी वजह से लगातार सालों से अवैधजबलपुर के मेडिकल कॉलेज मैं बने सुलभ शौचालय के ठेकेदारों के द्वारा शौच के नाम पर गरीबों से की जा रही अवैध चल रही है कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद एंबुलेंस ओं को तो मेडिकल
कॉलेज के बाहर कर दिया गया लेकिन आज आलम यह है कि मेडिकल कॉलेज के गेट के सामने ही बड़ी मात्रा में ऑटो व एंबुलेंस ओं का जमावड़ा लगा रहता है
जबलपुर में कई शौचालय में सरकार द्वारा तय की गई राशि से कस्टमर से ज्यादा वसूली की जाती है इन शौचालय के ठेकेदारों पे कोई ठोस कार्यवाही बट ठेके निरस्त नहीं किए जाते कहीं ना कहीं प्रशासनिक की मिलीभगत से इनके हौसले बुलंद नजर आते हैं शिकायतकर्ता द्वारा भी सरकार द्वारा इन पर ध्यान नहीं दिया जाता वही गंदगी का आलम इतना है की सफाई की व्यवस्था भी नहीं की जाति
Comments