top of page
Writer's pictureNews Writer

जबलपुर के व्यापारी और पिता-पुत्र से 24 घंटे में 5 लाख 68 हजार की लूट, पुलिस प्रशासन में हड़कंप

जबलपुर। जबलपुर में सिहोरा और बरगी में 24 घंटे में दो लूट की वारदात से हड़कंप मच गया। सिहोरा में शिव मंदिर बाबा टाल के सामने बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यापारी कर्मी से करीब 4 लाख 84 लाख रुपए लूटकर फ रार हो गए। तो वहीं इसके पहले सोमवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने बरगी टेक सालीवाड़ा में पिता-पुत्र से 84 हजार रुपए छीन लिए थे। इन वारदातों के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है।

जानकारी अनुसार झंडा बाजार स्थित पीयूष ट्रेडर्स का कर्मी मंजू यादव है। वह अक्सर आईसीआईसीआई बैंक में पैसा जमा करने जाता है। दोपहर सवा 12 बजे 4 लाख 84 हजार रुपए बैग में रखकर सिहोरा बैंक में जमा करने जा रहा था। बैंक से 50 मीटर पहले शिव मंदिर बाबा टाल के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने चलती बाइक पर उसके बैग पर चाकू से वार किया। बैग गिर गया। बदमाश बैग उठाकर हवाई फायर करते हुए फरार हो गए। इसके बाद पीडि़त ने पुलिस को सूचना दी। चारों तरफ नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश जारी है। इससे पहले 3 जनवरी को बरगी निगरी निवासी अभिषेक पटेल (27) पिता मुकेश पटेल के साथ 3 जनवरी को एसबीआई बरगी से पैसे निकालने गया था। पिता-पुत्र खेती-किसानी करते हैं। खेती के सिलसिले में वे 84 हजार रुपए निकालने गए थे। पैसे बैग में रखकर पिता-पुत्र बाइक से घर जा रहे थे। सालीवाड़ा के पास बाइक सवार दो बदमाशों ओवरटेक कर सामने बाइक अड़ा कर रोक लिया। दोनों चेहरे पर मास्क लगा रखे थे। सीसीटीव्ही खंगाल रही पुलिस पीडि़त पिता-पुत्रों के मुताबिक बदमाश चाकू निकाल कर धमकाते हुए बोले कि बताओ पहले किसे मारना है। इसके बाद लुटेरे पैसों से भरा बैग छीन कर सिवनी की ओर फ रार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद पिता-पुत्र ने बरगी थाने को सूचना दी। पुलिस बैंक सहित आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से लुटेरों का पता लगाने में जुटी है। बरगी पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

2 views0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page