जबलपुर।शुक्रवार पड़े खाद्य तेल पर छापे के स्टाक की जांच लगातार जारी रहेगी। इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है। गैर कानूनी रूप से तेल का भंडारण करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई अनवरत जारी रहेगी। इस बीच सिहोरा और शहपुरा में भी कुछ व्यापारियों के यहां ओवर स्टाक पाए जाने का पता चला है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से मिली जानकारी में कहा गया है कि जिले के सभी छोटे और बड़े स्टाकिस्टों के यहां भंडारण एवं स्टाक की जांच की जाएगी। कंट्रोल-आर्डर के मुताबिक जहां भी स्टाक का संधारण और प्रदर्शन नहीं पाया जाएगा, संबंधित स्टाकिस्ट के विरुद्ध प्रकरण तैयार कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। एक अनुमान के मुताबिक जिले में 50 बड़े और 150 छोटे स्टाकिस्ट हैं। इनके यहां जांच का खाका तैयार कर लिया गया है। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि कब किसके यहां जाना है, यह ऐनवक्त पर तय किया जाएगा और टीम वहां पहुंचकर स्टाक सहित अन्य जरूरी चीजों का सत्यापन कर लेगी।
सिहोरा में दो और शहपुरा में बना एक केस
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पल्लवी जैन ने बताया कि सिहोरा के उपनगरीय क्षेत्र खितौला में जयदेव ट्रेडर्स के यहां 1800 लीटर ओवर स्टाक पाया गया। इसी तरह से झंडा बाजार सिहोरा स्थित भगवती ट्रेडर्स के यहां स्टाक तो भंडारण के लिए तय सीमा से कम पाया गया, लेकिन बोर्ड पर उसकी जानकारी प्रदर्शित नहीं की गई, जिसकी वजह से उसके संचालक के विरूद्ध प्रकरण बनाया गया है। इसी तरह से शहपुरा क्षेत्र में विकास ट्रेडर्स के यहां कार्रवाई की गई। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आभा शर्मा ने बताया कि विकास ट्रेडर्स में 6616 लीटर सरप्लस स्टाक पाया गया। इसकी कीमत करीब पौने ग्यारह लाख रुपये है।
Comments