जबलपुर - जबलपुर छठ महापर्व की तैयारियों का जायजा लेने गौरीघाट पहुॅंचे महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने कहा कि मॉं नर्मदा के तटों को स्वच्छ रखने तथा शहर में वायु गुणवत्ता उत्तम रखने के लिए यह प्रयास किये जा रहे हैं कि मॉं नर्मदा के तटों पर 1 दिसम्बर से पूर्णतः प्लास्टिक और पॉलीथिन से बनी सामग्रियों का प्रतिबंध हो। इसके लिए तैयारियॉं प्रारंभ कर दी गई हैं। महापौर ने आगे बताया कि थैला बैंक, आश्रयगृह, भंडार गृह के निर्माण के साथ-साथ दुकानों के रजिस्ट्रेशन चेक कराकर सूची तैयार कराई जायेगी और पूर्ण रूप से मॉं नर्मदा के तटों को पॉलीथिन उपयोग से मुक्त कराया जायेगा। इसके लिए उन्होंने 30 नवम्बर के पूर्व तैयारी करने सभी दुकानदारों को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि मॉं नर्मदा के तटों पर अब पत्ते के दोने में ऑंटे का दीपक में कपूर रखकर मॉं नर्मदा का पूजन अर्चन किया जायेगा तथा पॉलीथिन से बने सामग्रियों का उपयोग पूरी तरह से निषेध किया जायेगा। निषेध के उपरांत यदि किसी के द्वारा आदेश की अवमानन की जाती है तो ऐसे समस्त व्यापारियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान किया जायेगा।
महापौर ने छठ महापर्व की तैयारियों की भी जानकारी ली और सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि छठ पूजा के दौरान व्रतधारियों एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इस बात का विशेष ख्याल रखें। उन्होंने गौरीघाट के अलावा अन्य घाटों का भी निरीक्षण किया और आवश्यक व्यवस्थाएॅं सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये। निरीक्षण के दौरान एम.आई.सी. सदस्य राम सोनकर, दामोदर सोनी, डॉं. सुभाष तिवारी, श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव, श्रीमती रजनी कैलाश साहू, पूर्व पार्षद मनीष दुबे, व्यापारी संघ के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
Comments