जबलपुर नगर निगम में हाथों में गुलदस्ते और नियुक्ति पत्र पाकर खिले अनुकंपा आवेदकों के चेहरे - महापौर
- devanshbharatnews
- Jan 21
- 2 min read

जबलपुर - जबलपुर नगर निगम में हाथों में गुलदस्ते और अनुकम्पा नियुक्ति के आदेश पाकर नगर निगम के दिवंगत 7 कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे। महापौर कार्यालय में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के द्वारा सभी परिवार के परिजनों को पुष्पगुच्छ भेंट कर पहले स्वागत किया और फिर अपने हाथों से आदेश प्रदान किये। इस मौके पर महापौर ने सभी को शुभकामनाएॅं देते हुए कहा कि नगर निगम बहुत अच्छी संस्था है आप सभी लोग ईमानदारी से काम करेगें और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेगें ऐसी उम्मीद मैं करता हूॅं। महापौर ने आज जिनको अनुकम्पा नियुक्ति के आदेश प्रदान किये उनमें सुश्री अनु कुर्मी पिता स्व. राजेश पटैल, आरिफ अहमद पिता स्व. अकील अहमद, शुभम खरे पिता स्व. मुन्ना, आशीष बाबू राना पिता स्व. शिवराज, सुमित कनवजिया पिता स्व. मुकेश, अभिषेक समुन्द्रे पिता स्व. राजेश एवं श्रीमती एस्तर पति स्व. प्रभुदास के नाम शामिल हैं। इन सभी को महापौर ने शुभकामनाएॅं दी और ईमानदारी से काम करने की समझाईश दी।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने भी दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति मिलने के लिए शुभकामनाएॅं दी और ईमानदारी से काम करने के निर्देश दिये।
नगर निगम स्थापना विभाग के प्रभारी एवं सहायक आयुक्त श्रीमती रचयिता अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र में जारी दिशा निर्देशों के अनुसार निगम में कार्यरत शासकीय सेवक के सेवाकाल में निधन होने पर उनके परिजनों को शासन द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति की नीति के अंतर्गत दो वर्षो की परिवीक्षा अवधि के अधीन 1 सहायक वर्ग-3, 1 भृत्य, एवं 5 सफाई संरक्षक के पद पर 7 अभ्यर्थियों को शर्तो के अधीन अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई।
जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
Comentários