जबलपुर- जबलपुर नगर निगम द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था में अमूलचूल परिवर्तन लाने तथा घर-घर से कचरा कलेक्शन को मजबूत करने लगातार प्रयास किये जा रहे हैं जिसके अंतर्गत शहर के विभिन्न उपयोगी एवं सुविधाजनक स्थलों पर कचरा ट्रान्फर स्टेशन का निर्माण कराया गया है। जिससे शहर की सफाई व्यवस्था में अमूलचूल परिवर्तन आया है। आज निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा दो ट्रांसफर स्टेशन का औचक निरीक्षण किया गया और कचरा कलेक्शन रिकार्ड की जॉंच की गई। इस अवसर पर निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि कचरा ट्रांसफर स्टेशन से एक ओर कम समय में नगर निगम की कचरा गाड़ी ज्यादा कचरा कलेक्शन करके ट्रांसफर स्टेशन पर पहुॅंचाते हैं वहीं दूसरी ओर इस व्यवस्था से डीजल खपत की भी भारी बचत हो रही है। उन्होंने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था के लिए कचरा ट्रांसफर स्टेशन कारगर साबित हो रहे हैं। आज उनके द्वारा संभाग क्रमांक 2 के रानीताल एवं संभाग क्रमांक 5 के आगा चौक स्थित गार्बेज ट्रान्सफर स्टेशनो का औचक रूप से निरीक्षण किया गया।
निरिक्षण के दौरान निगमायुक्त श्रीमती यादव ने बताया कि रानीताल और आगा चौक के आस-पास के सभी संभागों से कचरे को वेस्ट टू एनर्जी प्लांट कठौंदा तक छोटी-छोटी टिपर वाहनों से ले जाने में अत्यधिक डीजल की खपत एवं समय लगता था अब इन ट्रान्सफर स्टेशन की सहायता से इन संभागों के कचरे को कॉम्पेक्टर की सहायता से प्लांट तक ले जाया जाता है, जिससे कचरे के निष्पादन में लगने वाले खर्च एवं समय दोनों की बचत हो रही है।
निरिक्षण के दौरान निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने रानीताल गार्बेज ट्रान्सफर स्टेशन के आस-पास साफ़-सफाई करने के निर्देश सबंधित अधिकारियों को दिए, साथ ही साथ आगा चौक गार्बेज ट्रान्सफर स्टेशन के संचालन को शीघ्र प्रारंभ करने के भी निर्देश सबंधित अधिकारियों को दिए। निरिक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जयसवाल, एस.बी.एम. के सहायक नोडल अधिकारी अभिनव मिश्रा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्रीमति अगस्ते वर्मा, विष्णुकांत दुबे, वैभव तिवारी, स्वास्थ्य निरीक्षक अमन चतुर्वेदी, टाइम कीपर सुश्री संध्या गोंड ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
Comments