google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

जबलपुर पहुंचे PCC चीफ जीतू पटवारी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा ।


जबलपुर - जबलपुर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा कर बताया कि सिंगरौली में आंगनवाड़ियों के नाम पर 5 करोड़ रुपए का बर्तन खरीदी घोटाला सामने आने के बाद विपक्ष के निशाने पर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी आ गई है आपको बतादें की जबलपुर पहुंचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सिंगरौली के बर्तन घोटाले पर बीजेपी को जमकर आड़े हाथों लिया है,जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी का करप्शन सर चढ़कर बोल रहा है,चम्मचों की चोरी बीजेपी कर सकती है कोई और नही, क्योंकि इसके पहले सरकारी राशन में घोटाला होता था, गर्भवती बहनों के अनाज में घोटाला होता था,यहां तक कि कुपोषित बच्चों का घोटाला सुना था,लेकिन पहली बार है जब चम्मच करछी का घोटाला सामने आया है,चम्मच करछी का घोटाला कर बीजेपी ने भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा कर दी है,आपको बाते से कि ऊर्जा नगरी के नाम से मशहूर मध्यप्रदेश के सिंगरौली में हाल ही में 5 करोड़ रुपए का बर्तन खरीदी घोटाला हुआ है, जिसमें एक चम्मच 810 रुपए में खरीदी गई है, एक जग 1247 रुपयों में खरीदा गया।

​इस बीच, 46500 चम्मच 3 करोड़ 76 लाख में खरीदे गए है। ये खरीदी 1500 आंगनबाड़ियों के लिए हुई थी, सरकार ने जय माता दी कंपनी से टेंडर किया था,यही वजह है कि अब इस मामले पर राजनीति गर्माने लगी है,और कांग्रेस को बीजेपी को घेरने का एक और मौका हाथ लग गया है।


जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page