पीडब्ल्यूडी व प्रभारी मंत्री के एक कॉल पर बन गई एक करोड़ की सड़क
सड़क बनाने दिन रात एक कर रहे ठेकेदार,भूलन से एम आर-4 तक की सड़क हुई है स्वीकृत
,जहां बन रही है सड़क दोनों तरफ है खेत ,जब जनता ही नहीं आसपास तो किस लिए है सड़क,
पास में ही बन रही कॉलोनी को दिया जा रहा है लाभ
रोड के दायरे में आई सीलिंग की भी जमीन
वैसे तो आप सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाते लगाते थक जाएंगे लेकिन आपका काम कुछ भी नहीं होगा लेकिन वहीं काम अफसर तेजी से करने लगते हैं जब किसी मंत्री या विधायक का फोन आ जाए जबलपुर में भी कुछ ऐसा ही हुआ है जहां अफसरों ने प्रभारी मंत्री जबलपुर गोपाल भार्गव के आदेश का पालन करते हुए 1 किलोमीटर की सड़क वहाँ से निकाल दी जहां पर आपको चारों तरफ खेत ही नजर आएंगे मामला जबलपुर के विजयनगर इलाके का है यहां पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने जबलपुर के प्रभारी मंत्री व मध्यप्रदेश शासन के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के एक कॉल और मौखिक निर्देश पर रीब एक करोड़ की करीब 1 किलोमीटर की सड़क स्वीकृत कर दी, और अब इस सड़क को बनाने के लिए ठेकेदार दिन और रात एक कर रहे हैं ,इस सड़क का नाम भूलन से एम आर 4 दिया गया है, ताज्जुब की बात यहाँ यह है कि जहाँ सड़क बन रही है उसके आजू बाजू गन्ने के खेत हैं यानी कि करीब 1 किलोमीटर के इलाके में आपको एक या दो घर ही मिलेंगे यानी इसका उपयोग फिलहाल यहां पर कोई जनता नहीं कर पाएगी क्योंकि यहां पर जनता रहती नहीं है लेकिन इस सड़क के फायदे किसको होंगे उसके बारे में जब हमने पता लगाया तो ज्ञात हुआ कि आगे 500 करोड़ की एक रेसिडेंसी बन रही है जहां पर प्लॉटिंग का काम जारी है यानी कि करीब 1 किलोमीटर की सड़क उसी रेसिडेंसी तक पहुंच रही है जाहिर सी बात है इस सड़क का फायदा आगे बनने वाली रेसिडेंसी को होगा, इस रोड को बनाने में सीलिंग की भूमि भी आ रही है जिस भूमि को लेकर शिकायतकर्ता नीलिमा तिवारी ने कलेक्टर से लेकर सभी अधिकारियों को शिकायत की है उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रभारी मंत्री का इंटरेस्ट इस सड़क इसलिए आ गया है क्योंकि शायद जो कॉलोनी बन रही है उसमें मंत्री के कोई खास साझेदारी हैं।
भूलन से एम आर -4 रोड तक की सड़क को बनाने का प्रस्ताव बकायदा पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री शिवेंद्र सिंह ने 2 जून 2021 को पत्र के माध्यम से अधीक्षण यंत्री को दिया है उस पत्र में साफ लिखा गया है कि इस रोड हेतु माननीय मंत्री लोक निर्माण विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के दूरभाष से प्राप्त मौखिक निर्देश अनुसार भूलन mr-4 रोड तक के निर्माण कार्य के संबंध में निर्देशित किया गया है जिस के तारतम्य में कार्य की लंबाई 0.51 किलोमीटर लागत 99 लाख 72 हजार की राशि आवंटित की गई है, इस पत्र के बाद लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता द्वारा मंत्रालय स्तर पर इस रोड की स्वीकृति दी गई है जिसका पत्र 29 सितंबर 2021 को जारी किया गया है जिसमें राशि स्वीकृति 99 लाख 68 हजार दर्शाई गई है, यानी कि इस सड़क के निर्माण के लिए ना तो किसी विधायक का प्रस्ताव है न किसी जनता का पत्र सीधे मंत्री के आदेश पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस सड़क की स्वीकृति प्रदान कर दी और पैसा भी आवंटित कर दिया गया जाहिर सी बात है इस सड़क को लेकर बड़ा खेल हो रहा है बड़ा खेल इसलिए कि जहां से सड़क निकल रही है उस जमीन को भी जनभागीदारी के रूप में प्राप्त किया गया है यानी की आस पास जो खेत खलिहान थे उन लोगों ने अपनी स्वीकृति से इस सड़क को निकालने के लिए अपनी जमीन दान में दे दी, सवाल इसलिए उठा कि जब यहां पर एक और की सड़क बनाई गई लेकिन यहां पर जनता आपको कहीं पर भी नजर नहीं आएगी तो सड़क यह किस लिए बनाई गई है लोग बताते हैं कि आगे बनने जा रही एक कॉलोनी को फायदा देने के लिए इस सड़क की सीधी स्वीकृति कर दी गई जो अब सवालों के घेरे में आ गई है।
Comments