top of page
Writer's pictureNews Writer

जबलपुर फ्लाईओवर का कार्य मार्च तक तैयार, हो जाएगी मदन महल की रोटरी


जबलपुर। दमोहनाका से मदन महल के बीच बनने वाले फ्लाइओवर की पहली रोटरी मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगी। मदन महल चौक पर यह रोटरी बन रही है। इसके अलावा दमोहनाका में भी रोटरी का निर्माण होगा। फ्लाइओवर में पिलर बनकर तैयार हो गए है। एलआईसी आफिस मदन महल की तरफ से पिलर पर स्पान रखने का काम शुरू हो चुका है। तकरीबन 200 मीटर में पांच स्पान रखे जा चुके हैं। अभी 170 स्पान रखा जाना है। बताया जाता है कि सबसे पहले मदन महल की तरफ से फ्लाइआेवर का काम आगे बढ़ाया जा रहा है। इधर रानीताल से दमोहनाका के बीच अतिक्रमण हटाने का काम किया जाना है। इस वजह से यहां अभी सिर्फ पिलर तैयार हो रहे हैं। रोटरी के लिए स्ट्रक्चर मदन महल चौक पर बन चुका है। यहां पिलर पर स्पान डाले जाने हैं। इसके अलावा रेलवे के ऊपर करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से केबल स्टे ब्रिज भी बनना प्रारंभ हो गया है।

सर्वे का काम अधूरा

गोपाल सदन से दमोहनाका के आसपास का इलाका फ्लाइओवर के लिए बढ़ गया है। करीब 79 करोड़ रुपये इसके लिए अतिरिक्त मंजूर हुए है। इस क्षेत्र के निर्माण को हटाने के लिए चिन्हित किया जाना है। ये सर्वे का काम अभी पूरा नहीं हो पाया है। दमोह रोड़ में स्मार्ट सिटी के कमांड सेंटर तक फ्लाइओवर की एक लेन उतारी जानी है। वहीं अधारताल क्षेत्र की तरफ शांतिनगर वाली गली तक यह फ्लाइओवर उतरेगा। यहां आने वाले निर्माण के अलावा बिजली की लाइनों को भी शिफ्ट किया जाना है। जिसका अनुमानित बजट तैयार होना है। इसके अलावा सीवेज और पानी की लाइन जो जमीन के भीतर से निकाली गई है उसे भी अन्य स्थान से निकाला जाएगा। इस कार्य के लिए भी नगर निगम से मदद ली जाएगी। इस पूरी कार्रवाही में अभी वक्त लगने की उम्मीद जाहिर की जा रही है। जिनके निर्माण फ्लाइओवर के लिए रोड़ा बनेंगे उन्हें सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा। इस व्यय को राज्य सरकार वहन करेगी।



1 view0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page