जबलपुर में 3 करोड़ 10 लाख रूपये से स्वच्छता, वायु गुणवत्ता एवं गड्ढा मुक्त सड़कों के लिए महापौर की बड़ी पहल ।
- devanshbharatnews
- Jan 21
- 2 min read

जबलपुर- जबलपुर नगर निगम के बेड़े में दो नग अत्याधुनिक पाट-पेंच रिपेयरिंग मशीनों के अलावा 12 नग टिपर आज शामिल हुए। इनके शामिल होने से एक ओर सड़कों के पेंच रिपेयरिंग के कार्यो में तेजी आयेगी वहीं दूसरी और श्रम और समय दोनों की ही बचत होगी। इसी प्रकार 12 टिपर सी.एन.जी. युक्त जो स्वच्छता के कार्यो में सहयोग करने के लिए लगाई जायेगी, इससे स्वच्छता एवं वायु गुणवत्ता के कार्यो में भी तेजी आयेगी। आज महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, निगमाध्यक्ष रिकुंज विज, मेयर इन काउंसिल के सदस्य एवं विभाग प्रभारी श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव, एम.आई.सी. सदस्य श्रीमती रजनी कैलाश साहू, एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा आई.डी.बी.आई. बैंक के पदाधिकारियों की उपस्थिति में हरी झण्डी दिखाकर नगर निगम प्रांगण से रवाना किया गया।
इस संबंध में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि 3 करोड़ 10 लाख रूपये की लागत के मशीने नगर निगम के बेड़े में शामिल हुई हैं, जिसमें 1 करोड़ रूपये की लागत के 12 टिपर स्वच्छता कार्यो के लिए आई.डी.बी.आई. बैंक द्वारा प्रदान किये गए। महापौर ने बताया कि 2 करोड़ 10 लाख रूपये की लागत की 2 अत्याधुनिक पाट-पेंच रिपेयरिंग मशीने नगर निगम द्वारा क्रय की गयी हैं, जो सड़कों के पेंच वर्क के काम में लगाये जायेगें और गड्ढा मुक्त सड़क की कल्पना को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ाये जायेगें।
निगमाध्यक्ष रिकुंज विज ने कहा कि दो नग अत्याधुनिक पाट-पेंच रिपेयरिंग मशीनों से एक ओर सड़कों के पेंच रिपेयरिंग के कार्यो में तेजी आयेगी वहीं दूसरी और श्रम और समय दोनों की ही बचत होगी।
वाहनों के पूजन और लोकार्पण के दौरान अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, उपायुक्त संभव अयाची, कार्यपालन यंत्री जी.एस. मरावी, शैलेन्द्र मिश्रा, सहायक यंत्री मनीष तड़से, देवेन्द्र चौहान, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, अर्जुन यादव के अलावा आई.डी.बी.आई. बैंक के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
Commentaires