जबलपुर में 3 जनवरी से लगेगी सवा लाख बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
- News Writer
- Dec 27, 2021
- 1 min read

जबलपुर। 15 से 18 साल उम्र के स्कूली बच्चों, फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर तथा 60 साल उम्र पार कर चुके वृद्धजनों को कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
3 जनवरी से छात्रों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी। जबकि 10 जनवरी से फ्रंटलाइन व हेल्थ केयर वर्कर तथा वृद्धजन कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज से लाभान्वित होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने स्वास्थ्य विभाग को करीब सवा लाख बच्चों की सूची उपलब्ध कराई है। बच्चों के वैक्सीनेशन का कार्यक्रम स्कूलों में ही चलाया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग ने 88 हजार से ज्यादा हेल्थ केयर तथा फ्रंटलाइन वर्कर तथा साढ़े सात लाख से ज्यादा वृद्धजन को बूस्टर डोज लगाने की तैयारी की है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एसएस दहिया ने बताया कि फिलहाल उन्हीं वृद्धजनों को बूस्टर डोज लगाए जाएगा जो किसी बीमारी की चपेट में है।
Comments