जबलपुर में आरपीएफ पुलिस अफसर के घर लाखो की चोरी ।
- devanshbharatnews
- Nov 21, 2024
- 1 min read

जबलपुर,- जबलपुर शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं क्या पुलिस और क्या वकील इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा, सभी के घरों को अपना निशाना बना रहे हैं। इसी कड़ी में ग्वारीघाट थाना क्षेत्र स्थित नर्मदा नगर में चोरों ने आरपीएफ के सेवानिवृत्त अस्टिेंट कमांडेंट विवेक शर्मा के घर में धावा बोल दिया। और सीसीटीवी कैमरे, तथा डीवीआर, नगदी के साथ जेवर चुरा कर ले गये। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार जबलपुर से बाहर गया हुआ था।

वारदात 19 नवंबर की बताई जा रही है। लेकिर पड़ोसियों ने बुधवार को घर के बाहर सामान बिखरा पड़ा देखा तो विवेक शर्मा को सूचना दी। और पुलिस को खबर की। पुलिस व एफएसएल की टीम एवं डॉग स्क्वाड ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। विवेक शर्मा व उनके परिवार के जबलपुर पहुंचते ही उनके बयानों के आधार पर मामले में जांच शुरू की जायेगी।
जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
留言