google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

जबलपुर में एलएनसीटी महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष इकाई शिविर का शुभारंभ ।


जबलपुर में एलएनसीटी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विशेष शिविर का आयोजन 19 नवंबर 2024 से 25 नवंबर 2024 तक विवेकानंद स्कूल बिल्हा में आयोजित किया जा रहा है । जिसके प्रथम दिवस पर स्वयं सेवकों को महाविद्यालय से शिविर स्थल तक लाया गया एवं शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत बिल्हा के सरपंच बृजेश पाठक के मुख्य अतिथि एवं अतिरिक्त संचालक अजय वर्मा विभाग अध्यक्ष प्रमोद बोकाडे की गरिमा मई उपस्थिति में हुआ । शिविर अवधि में योग अभ्यास जागरूकता रैली श्रमदान बौद्धिक सत्र श्रमदान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं मतदाता जागरूकता साक्षरता स्वच्छता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एचआईवी एड्स जागरूकता अग्नि सुरक्षा एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।

शिविर निदेशक अजय नारायण पटेल के द्वारा स्वयंसेवकों को शिविर संबंधी दिशानिर्देश दिए गए एवं शिविर में होने वाली प्रत्येक गतिविधि से अतिथियों व शिवरार्थियों को अवगत कराया गया । शिविर संचालन हेतु शिविर में सहायक कार्यक्रम अधिकारी योगेश पटेल, श्रीमती पारुल परोहा दुबे , कु पंखुड़ी श्रीवास्तव उपस्थित हैं।

शिविर नायक पुष्पराज सिंह के नेतृत्व में यह शिविर स्वास्थ्य जन स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए युवा वह डिजिटल साक्षरता विषय के परिपेक्ष में यह शिविर आयोजित हो रहा है । सूर्यांश सिंह, शिवम गुप्ता, सूरज वैश्य, अनामिका चढ़ार, साहिल पटेल, अंकित पटेल एवं अन्य स्वयं सेवक जो शिविर में सहभागिता कर रहे हैं सभी ने शिविर को सफल बनाने की प्रतिज्ञा ली ।


जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट


Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page