google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

जबलपुर में ओशो म्यूजिक एंड मेडिटेशन फेस्टिवल 8 दिसंबर से, देश-भर से पहुँचेंगे जाने-माने कलाकार


जबलपुर - जबलपुर में संगमरमरी वादियों के बीच माँ नर्मदा के आँचल में संगीत और ध्यान का संगम होगा। ओशो की नगरी यानी संस्कारधानी में "ओशो म्यूजिक एंड मेडिटेशन फेस्टिवल' का आयोजन 8 से 15 दिसंबर तक ओशो होम आश्रम भेड़ाघाट में किया गया है। ओशो जन्मोत्सव (11 दिसंबर ) के उपलक्ष्य में होने जा रहे इस विशेष कार्यक्रम के आयोजकों स्वामी श्रीला प्रेम पारस व माँ रेबेका ने बताया कि नगर परिषद् भेड़ाघाट व जिला प्रशासन के सहयोग से यह भव्य आयोजन होगा। इसमें प्रख्यात बाँसुरी वादक पद्मविभूषण पं. हरिप्रसाद चौरसिया, प्रख्यात ड्रमर पदम श्री शिवमणि, विश्व के जाने-माने सबसे युवा तबला वादक ओजस अधिया, प्रसिद्ध ढोलक वादक गिरीश विश्वा, स्वामी चैतन्य कीर्ति शामिल होंगे। इतना ही नहीं सारेगामापा विजेता नीलांजना रे, इंडियन आइडल फेम सवाई भट्ट, एसआरजीएमपी फेम शरद शर्मा सुरों का जादू चलाएँगे। स्वामी श्रीला प्रेम पारस ने बताया कि ओशो ने जबलपुर में ही ध्यान और साधना की है, जबलपुर में उनका ध्यान साधना केंद्र हमें पुणे आश्रम के समकक्ष बनाना है, वहीं स्विट्जरलैंड से पहुँचीं माँ रेबेका ने कहा कि माँ नर्मदा के आँचल में मन को सुकून मिलता है, ध्यान की दृष्टि से ये स्थल अत्यंत महत्वपूर्ण है। सदस्यों ने बताया कि ध्यान साधक यदि इस आयोजन से जुड़ना चाहते हैं तो वे रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ध्यान के विभिन्न सत्रों में कुंडलिनी, विपश्यना, ओशो चक्र, डायनेमिक मेडिटेशन आदि का अभ्यास कराया जाएगा।


कुछ विशेष प्रस्तुतियाँ

- 8 दिसंबर को शाम 6.30 बजे सूफी मनोज, मुंबई के कलाकारों द्वारा नाटक, प्रार्थना और प्रेरणा पर आधारित सूफी वर्लिंग शो की प्रस्तुति होगी।


- 9 दिसंबर को दोपहर 12 बजे डांस सेलिब्रेशन, शाम 6.30 बजे स्थानीय कलाकाराें द्वारा लोकनृत्य संध्या का आयोजन किया जाएगा।


- 10 दिसंबर को शाम 7.30 बजे प्रख्यात ड्रमर पदम श्री शिवमणि के साथ ही बॉलीवुड संगीतकार स्वामी श्रीला प्रेम पारस जी की संयुक्त जुगलबंदी कर संगीत का जादू चलाएँगे।


- 11 दिसंबर को शाम 6.30 बजे पं. पदम विभूषण हरिप्रसाद चौरसिया द्वारा बाँसुरी वादन किया जाएगा। तत्पश्चात 8:30 पर सारे गा मा पा के कलाकारों सवाई भट्ट, नीलांजना रॉय, शरद शर्मा व गिरीश विश्वा के साथ ही इंडियन आइडल बैंड "द विश्व रॉकर्स' की मंत्रमुग्ध कर देने वालीं प्रस्तुतियाँ होंगी।


- 12 दिसंबर को शाम 8.30 बजे से इंडिया गॉट टैलेंट फेम अग्रोही रैपर परफॉर्म करेंगी।


- 13 दिसंबर को स्वामी श्रीला प्रेम पारस और बैंड "सुरखुमारी' "ध्वनि से शांति की ओर...' एक शानदार आध्यात्मिक यात्रा पर लेकर जाएँगे।


- 14 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे स्वामी चैतन्य कीर्ति के सान्निध्य में तंत्र प्राण ध्यान उत्सव व शाम 7.30 बजे मेडिटेटर्स गॉट टैलेंट का आयोजन होगा।


- 15 दिसंबर को शाम 6.30 बजे डायनेमिक मेडिटेशन किया जाएगा।


जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page