जबलपुर में ग्राम पंचायत झिरी परासिया में क्रिकेट का आयोजन किया गया ।
- devanshbharatnews
- Jan 18
- 1 min read

जबलपुर -जबलपुर की ग्राम पंचायत झिरी परासिया में आदिवासी युवाओं को स्वस्थ और निरोग रखने सहित उनकी खेल प्रतिभा को सामने लाने के लिए बरगी की ग्राम पंचायत झिरी परासिया में पिछले तीन सालों से सरपंच कप का आयोजन किया जा रहा है और इसी कड़ी में इस वर्ष भी सरपंच कप सीजन 3 क्रिकेट खेल का आयोजन किया गया जिसमें बरगी विधानसभा की 32 ग्राम पंचायतों की टीमों ने हिस्सा लिया और क्रिकेट के फाइनल मैच खेल कर ग्राम सेमरा की टीम ने सरपंच कप पर अपना कब्जा कर लिया झिरी परासिया में हुए

इस फाइनल क्रिकेट मैच को देखने बरगी विधानसभा के सैकड़ो आदिवासी युवक महिलाएं और बुजुर्ग बड़े ही उत्साह के साथ जमा हुए थे और पहाड़ी के ऊपर से क्रिकेट मैच का आनंद लेते सभी नजर आ रहे थे।

मुख्य अतिथियों एवं दर्शकों की गरिमामयी उपस्थिति ने सफल आयोजन को अद्वितीय बना दिया। कार्यक्रम में आज मुख्य अतिथि माननीय लक्ष्मीकांत शुक्ला जी "बबुआ भैया",मा. गुड्डू शुक्ला जी (उपाध्यक्ष बीजेपी ग्रामीण)मा. दयानंद गिरी जी,मा.रजनीश ठाकुर जी(मंडल अध्यक्ष बीजेपी)मा.सुशील चौबे जी(सरपंच नानाखेड़ा)श्री रामकुमार सैयाम जी(सदस्य जिला पंचायत)श्री संजय पटेल जी,श्री मनीष तिवारी जी,श्री संतोष चौकसे जी(मंडल अध्यक्ष कांग्रेस) कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं आयोजन कर्ता श्रीमती रागिनी अजय पटेल सरपंच ग्राम पंचायत परासिया उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में ग्रामवासियों का सहयोग मिला जिनमें मुख्यतः अजय पटेल जी, दिलीप पटेल जी,पवन उइके, प्रदीप ठाकुर, कमलेश ठाकुर, राजाराम यादव, मुकेश भूमिया,संजय झारिया, रामकुमार मरावी, संजय बरकडे,आनंदी मरावी, रोहित मरावी,सुराजी बरकडे, प्रहलाद तेकाम, विमलेश पटेल, अखिलेश पटेल, रोहित झारिया, आदेश झारिया,चैनसिह सोयाम
जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
Comments