top of page
Writer's pictureNews Writer

जबलपुर में चला भू-माफिया के खिलाफ मामा का बुलडोजर, अवैध कब्जे से कराई 14 करोड़ की शासकीय जमीन मुक्त


जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में एक बार फिर से मामा शिवराज सिंह चौहान का बुलडोजर चला है, इस मर्तबा बुलडोजर चला भू माफिया गोहलपुर निवासी मोहम्मद आसिफ और मनमोहन नगर निवासी राजेश खटीक पर, जिन्होंने 3 मर्तबा शासकीय जमीन पर कब्जा किया, जिला प्रशासन ने भूमाफिया मोहम्मद आसिफ को नोटिस भी दिया । जब उसने नोटिस का जवाब नहीं दिया, तो लिहाजा मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन ने मोहम्मद आसिफ से शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त करवाया है।आपको बता दें कि अधारताल एसडीएम नमः शिवाय अरजरिया ने बताया कि यह कार्यवाही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर की गई है, उन्होंने कहा कि जबलपुर कलेक्टर के नेतृत्व में आज जिला प्रशासन सहित नगर निगम और पुलिस विभाग की टीम मनमोहन नगर गायत्री मंदिर के पास पहुंची जहां 14 करोड़ रु की शासकीय जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करवाया, एसडीएम ने बताया कि 10 हजार वर्गफीट जमीन पर भूमाफिया आसिफ ने बाउंड्री वॉल एवं सड़क निर्माण करवाया था जिसे भी कब्जे से मुक्त करवाया गया है।जिला प्रशासन को स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि यहां पर अनैतिक गतिविधियां संचालित होती थी,मामा शिवराज सिंह चौहान का बुलडोजर आज यहां भी नहीं रुका, मोहम्मद आसिफ के बाद शिवराज सिंह चौहान का बुलडोजर भू माफिया राजेश खटीक के पास पहुंचा जिसने की करीब 3000 वर्गफ़ीट शासकीय जमीन पर कब्जा किया हुआ था, राजेश खटीक ने उद्योग विभाग की भूमि पर अतिक्रमण करते हुए गौशाला का निर्माण कर लिया था, एसडीएम ने जिला प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर आज बड़ी कार्यवाही की है इसके अलावा पचौरी पेट्रोल पंप के संचालक को किसी अन्य व्यक्ति द्वारा दस्तावेजों में हेरफेर कर उद्योग विभाग कि भूमि जिसकी कीमत तकरीबन 6 करोड़ रु बताई जा रही है वह बेच दी थी आज उस जमीन को भी जिला प्रशासन ने अवैध कब्जे से मुक्त करवाया है।

2 views0 comments

Commentaires

Noté 0 étoile sur 5.
Pas encore de note

Ajouter une note
bottom of page