google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

जबलपुर में तहसील कार्यालय में पटवारियों ने सामूहिक हड़ताल पर गए ।


जबलपुर - जबलपुर में 14 एकड़ जमीन के फर्जीवाड़े के मामले में पटवारी राजेंद्र कुंदे को आरोपी बनाए जाने और उसकी गिरफ्तारी से नाराज़ पटवारी सामूहिक अवकाश के बाद अब अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है,पटवारी संघ के बैनर तले पटवारियों ने तहसील कार्यालय में धरना देकर विरोध जताया,और जिला प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है,दरअसल चरगवां थाना पुलिस ने बीते दिनों पटवारी राजेंद्र कुंदे समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था,पटवारी राजेंद्र कुंदे पर आरोप है कि उसने किसान हल्के प्रसाद को जिंदा रहते हुए दस्तावेजों में मृत दिखाकर 14 एकड़ जमीन का हेरफेर कर 5 लोगों के नाम जमीन को सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज कर दिया था,

लेकिन किसान की वास्तविक मौत के बाद जब उसकी पत्नी शांति बाई जमीन को अपने नाम करवाने पहुंची, तब पूरे फर्जीवाड़ा का खेल उजागर हुआ,जिसके बाद शांति बाई की शिकायत पर चरगवां पुलिस ने जांच कर पटवारी राजेंद्र कुंदे समेत अन्य 5 लोगो को आरोपी बनाया था,और कार्यवाई कर पटवारी राजेंद्र कुंदे को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था, पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज़ पटवारियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध जताते हुए तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए थे,लेकिन जब पटवारियों के सामूहिक अवकाश के बाद भी जिला प्रशासन पर असर नहीं पड़ा,तो अब पटवारियों ने जिला प्रशासन पर दबाव बनाने अनिश्चत कालीन हड़ताल का रुख अख्तियार किया है,और मांग पूरी न होने तक कलम बंद हड़ताल की चेतावनी जिला प्रशासन को दी है।


जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page