top of page
Writer's pictureNews Writer

जबलपुर में नगर-निगम अधिकारियों की लापरवाही से गर्मी में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग


जबलपुर। नगर निगम के अधिकारियों की मनमर्जीयों के चलते गर्मी में जगह-जगह पानी की पाइप लाइन फूट रही है। इतनी भरी गर्मी में लोगों का पानी के लिए हाहाकार मच गया है। सोमवार की देर रात ग्वारीघाट रोड पर पानी की सप्लाई लाइन में लीकेज आ गया, जिसके चलते 55 एमएलडी ललपुर जलशोधन संयंत्र बिना सूचना दिए बंद कर दिया गया। पानी की जलापूर्ति न होने से टंकिया नहीं भर पाईं। मंगलवार को सुबह नलों से पानी नहीं आया। शाम को भी जब नल नहीं चले तो लोग पानी न मिलने से कराह उठे। ग्वारीघाट, कटंगा क्रासिंग, रामपुर, सिविल लाइन, कांचघर, लालमाटी, चांदमारी तलैया सहित कई वार्डों के नागरिक बूंद-बूंद पानी के लिए तरसे दिखे, क्योंकि नगर निगम ने प्लांट बंद करने के पहले कोई सूचना नहीं दी, जिससे लोग पानी का स्टाक नहीं कर पाए। इसी तरह मंगलवार की शाम यादव कालोनी लेबर चौक के पास नाला निर्माण के चलते पाइपलाइन फूट गई। पानी का फव्वारा फूटते ही सैकड़ों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। यहां भी शाम को कई क्षेत्रों में नलों से पानी नहीं आया और लोग पानी के लिए भटकते रहे। हालांकि सुधार कार्य के बाद बुधवार के आशिंक रूप से जलापूर्ति की गई।

2 views0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page