google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

जबलपुर में मध्यप्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला के द्वारा आउटसोर्स कर्मियों से की गई बदजुबानी के विरोध में कांग्रेस ने उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला का पुतला फूंका ।


जबलपुर - जबलपुर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार की औकात नही की बिना आउटसोर्स कर्मियों के अपनी सरकार चला सके और हैसियत नही की भर्ती कर सके इसके बाबजूद भी जो आउटसोर्स कर्मी इस सरकार को पाल रहे है उनसे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बदजुबानी करते है। समय समय पर यह बातें सामने आती है जब भी कभी आउटसोर्स कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सरकार या सरकार के नुमाइंदों के पास जाते है तो उन्हें जलालत का सामना करना पड़ता है।


ऐसा ही एक मामला कल प्रकाश में आया जब रीवा के ओइटसोर्स कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल से मिलने पहुंचे तो उपमुख्यमंत्री के द्वारा उनको जलील किया गया और डींगे मारी की सरकार नई भर्ती कराएगी जिसकी हैसियत इस सरकार की नही है।

उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला के द्वारा की गई इस बदज़ुबानी के विरोध में एवं ओइटसोर्स कर्मियों के सम्मान में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजेन्द्र शुक्ला का मालवीय चौक पर पुतला दहन किया।


पार्षद संतोष दुबे पांडा,महिला अध्यक्ष कमलेश यादव,इंद्रा पाठक तिवारी,गुड्डू नबी,रविन्द्र कुशवाहा,मुरलीधर राव, चमन पासी,भावना निगम,रूबी बग्गन,प्रवेंद्र चौहान,रितेश गुप्ता बंटी,समर्थ अवस्थी,रिज़वान अली कोटी,शिशिर नंहोरिया,पीयूष वर्मा,अनुज श्रीवास्तव,इमरान हुसैन,राजेश पटेल,रितेश नोतनानी,पवन सोनी,संदीप जैन,भारत पटेल,राहुल कोरी,असलम खान,नितेश गुप्ता,सुरेंद्र यादव,जब्बार अंसारी,रिंकू शर्मा,पूनम सोनकर,शुभम अग्रवाल,मुख्तार अंसारी,सौरभ नामदेव,विष्णु विनोदिया,नीरज पटेल आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।



जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page