top of page
Writer's pictureNews Writer

जबलपुर में राज्यपाल का अल्प प्रवास, आदिवासी उत्सव में शामिल होने के निकले मंडला


जबलपुर। राज्यपाल मंगुभाई पटेल का आज संक्षिप्त प्रवास पर जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट आगमन हुआ। श्री पटेल केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ सुबह करीब 11 बजकर 10 मिनट पर भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा डुमना विमानतल पहुंचे। राज्यपाल की विमानतल पर आगवानी प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने की। इस मौके पर विमान तल पर कलेक्टर डा. इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, एडीएम मीना सिंह सहित अनेक जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे। डुमना विमानतल पर कुछ देर रुकने के बाद राज्यपाल मंगूभाई पटेल करीब 11 बजकर 35 मिनट पर केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री के साथ हेलीकाप्टर द्वारा रामनगर मण्डला के लिए रवाना हो गए। जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह का आगमन प्रदेश की जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह का आज शाम 5.30 बजे रामनगर मंडला से कार द्वारा जबलपुर आगमन होगा। मीना सिंह यहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद रात 8 बजे कार द्वारा उमरिया प्रस्थान करेंगी। मंडला में आयोजित है आदि-उत्सव मंडला के रामनगर में आदिवासी समाज को प्रोत्साहित करने और उनको समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए हर साल आदि-उत्सव का आयोजन किया जाता है। इस समारोह में देश के कोने-कोने से बड़े आदिवासी नेता पधारते हैं। इसके अलावा यहां इस उत्सव के दौरान हजारों की संख्या में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से आने वाले आदिवासी भी हिस्सा लेते हैं। नर्मदा तट पर लगने वाले इस मेले में आदिवासी संस्कृति से जुड़ी चीजों की प्रदर्शनी भी लगाई जाती है।

विश्व रेडक्रास दिवस पर लगेगा रक्तदान शिविर

आठ मई को विश्व रेडक्रास दिवस है। इस अवसर पर जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रास भवन में सुबह 10 बजे से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में एकत्रित रक्त का उपयोग गर्भवती महिलाओं, कैंसर, हीमोफीलिया एवं थैलिसिमिया के मरीजों और दुर्घटना में घायल मरीजों के उपचार में किया जाएगा। जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव ने नागरिकों से पीड़ित मानवता के सेवार्थ आयोजित इस शिविर में शामिल होने और रक्तदान कर पुण्य अर्जित करने का आग्रह किया है।

1 view0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page