जबलपुर में सांड के पटकने से युवक की मौत, गैरिसन मैदान में मिली लाश ।
- devanshbharatnews
- Jan 6
- 1 min read

जबलपुर - जबलपुर के केंट थाना अंतर्गत स्थित गैरिसन मैदान में सोमवार सुबह एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह टहलने आये लोगों ने जब शव को देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया है। युवक की उम्र 40-45 वर्ष प्रतीत हो रही है। शव के शरीर पर कपड़े नहीं थे। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुट गई है। लोगों को अंदेशा है कि ठंड से युवक की मौत हुई है।
सांड के मारने से हुई मौत-
लेकिन घटना की कहानी ही कुछ अलग है। यह फोटोऔर वीडियो गैरिसन मैदान में क्रिकेट खेल रहे किसी युवक ने बनाई है। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है। कि मृतक युवक मैदान में विचरण कर रहे एक सांड के साथ छेड़खानी कर रहा था। जिसके बाद गुस्साए सांड ने सींग मारकर युवक को उठाकर पटक दिया। सिर के बल गिरने से युवक की मौत होने की संभावना बढ़ गई है। वीडियो में युवक की हरकत देखते हुये प्रतीत हो रहा है कि वह या तो मानसिक रूप से विक्षिप्त है या फिर नशे था। युवक की पहचान करने के लिये आसपास पूछताछ की जा रही है।
जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
Comments