जबलपुर - जबलपुर निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर शहर भर में बड़े पैमाने पर स्वस्थ जबलपुर एवं स्वच्छ जबलपुर के उद्देश्य को लेकर अभियान चलाये जा रहे हैं जिसके अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेकने वाले, गंदगी फैलाने वाले, के अलावा घरों एवं प्रतिष्ठानों के सामने कचरा फेलाने और सड़कों के किनारे खुले में मॉंस मछलियों का व्यापार करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध लगातार संभागवार कार्रवाई की जा रही है।
उपायुक्त संभव अयाची एवं स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल ने बताया कि आज इसी कार्यवाही की श्रृखला में स्वास्थ्य विभाग के दल ने तीन पत्ती से नौदरा ब्रिज के अंतर्गत बारात निकालकर कागज की गंदगी करते पाये जाने तथा संबंधित डी.जे. संचालक पर पोपर्स मशीन से चमकनी उड़ाए जाने पर चलानी कार्यवाही करते हुए 10 हजार रूपये स्पॉट फाइन के रूप में वसूल किये गए। कार्यवाही के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।
जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
Comments