जबलपुर,- जबलपुर में उर्स मुताबिक इस वर्ष भी हजरत सैय्यद बदियुद्दीन अहमद कुतबुल जिंदा शाह मदारुल आलमीन मकनपुर शरीफ कानपुर उप्र के मौके पर कौमी एकता मदार कमेटी हर्षित नगर यादव कॉलोनी मुजावर शिब्बू बाबा मदारी, गोलू बाबा मदारी की जानिब से बड़ी शानो शौकत से चादर संदल जुलूस निकाला गया, जो रानीताल गेट नंबर 1 के सामने चिल्ला शरीफ में सज्जादानशीन चंगेज़ खान अशरफी बाबा साहब की सरपरस्ती में फातिहा दरुद एवं चादर शरीफ पेश की गई। जिसमें जाविद बाबा मदारी, शौकत अली, हाजी कय्यूम बाबा, राजू बाबा, हकीम बाबा, उमेश बाबा, विक्की सोनी, शिवम, सचिन दुबे, गुड्डा भैया, जितेंद्र हाड़ा, मुन्ना रावत, गोलू नामदेव, एवं समस्त बेड़े वाले शामिल हुए।
जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
Comments