top of page
Writer's picturedevanshbharatnews

जबलपुर रांझी स्थित मनोकामनाओ की माँ काली के लगातार 28 वा वर्ष


जबलपुर । जबलपुर स्थित रांझी छेत्र में पिछले 28 वर्षों से मां काली की प्रतिमा स्थापित की जा रही है इस वर्ष भी माँ काली की प्रतिमा बड़े ही धूमधाम से स्थापित की गई है ऐसा माना जाता है की जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से माँ काली के दरबार मे अपनी मनोकामना ले कर आता है उस भक्त की मनोकामना माता रानी पूरी करती है इसलिए जबलपुर के रांझी छेत्र और आसपास की इलाके में माता रानी बहुत ही प्रचलित है समिति के राजेश मिश्रा ने बताया कि शुरुआत से ही मनोकामना पूरी होने पर स्थापित की जाने वाली इस मनोकामनाओ की महाकाली की बुकिंग 2043 तक है वैसे तो 2056 की बुकिंग है आगे आने वाले वर्षों में क्या स्थिति होगी उसका आंकलन समिति को नही होने से आगे की बुकिंग बंद करनी पड़ी है समिति ने बताया कि इसबार प्रतिमा मेहुल घई दुवारा स्थापित की गई है

1- इस बार कलकत्ता के कलाकारों दुवारा मंदिर निर्माण काली घाट मंदिर


2 - प्रतिमा स्थापना गुरुवार 3 अक्टूबर को संध्या 5 बजे


3- प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा 14 अक्टूबर 2024 दिन सोमवार को सुबह 10 बजे

4- भंडारा 16 अक्टूबर बुधवार को 1 बजे से प्रारम्भ होगा


5- माता की चौकी 17 अक्टूबर दिन गुरुवार को रात्रि 8 बजे प्रारम्भ


6- मैहर यात्रा 19 अक्टूबर दिन शनिवार को सुबह 6 बजे


जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट

23 views0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page